Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

श्री हनुमान जयन्ती गुग्गा माड़ी मंदिर सेक्टर -20 चंडीगढ़ में धूमधाम से 13 नवंबर को मनाई जायेगी जयन्ती कार्यक्रम के दौरान करोना बचाव के लिये ऑक्सीजन,टेंपरेचर चेकअप मशीन व सिने टाइजर की व्यवस्था की गई हेै

0
236

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जयन्ती गुग्गा माड़ी मंदिर सेक्टर -20 चंडीगढ़ में बिधिपूर्वक धूमधाम से 13 नवंबर को मनाई जायेगी। यह जानकारी देते हुए मंदिर के महन्त पंडित श्री किशोरी लाल ने बताया कि प्रात: 10 बजे श्री हनुमान जी का वेद मंत्रों के साथ अभिषेक व हवन किया जायेगा फिर भोग होगा नवग्रह पूजन किया जायेगा । सुन्दरकाण्ड पूजा के बाद सायं 4 बजे सामुहिक सुन्दरकाण्ड पाठ होगा। ततपश्चात हनुमान चालीसा पाठ और महाआरती तथा इक्यावन सौ किलो लड्डूओ का भोग लगाया जायेगा व प्रसाद वितरित किया जायेगा। पंडित किशोरी लाल ने बताया कि करोना को देखते हुए ऑक्सीजन,टेंपरेचर चेकअप मशीन व सिने टाइजर के साथ दो गज दूरी के हिसाब से व्यवस्था की गई है।श्रद्धालु पूर्ण सुरक्षा के साथ कार्यक्रम में भाग ले सक्ते हैं । उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को दीपावली का पूजन मुर्हूत सायं 7 बजे का है । मां लक्ष्मी का पूजन गणेश, श्री विष्णु ,कुबेर के साथ शिव परिवार का भी पूजन करें। 15 ता को मंदिर में अन्नकूट भंडारे को आयोजन किया गया है।