सोनीपत, 26 अक्टूबर।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज बात एक उपचुनाव की नहीं है। बात आज संविधान की है, बात आज उसूलों की है, बात आज हमारे अधिकारों की है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांग्रेस पार्टी ने हमारे देश को संविधान दिया था, आज उसको खतरा है। हमारे समाज को, हमारे समाज की समानता को खतरा है।
कुमारी सैलजा ने यह बातें बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के समर्थन में प्रचार के दौरान कहीं। कुमारी सैलजा ने सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के समर्थन में गांव जवाहरा और चिड़ाना में लोगों को संबोधित कर रही थी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार का एक भी फैसला जनता के हित में नहीं है। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। जुमला और झूठ के अलावा भाजपा ने कुछ भी नहीं दिया है।
इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, विधायक शमशेर सिंह गोगी, विधायक प्रदीप चौधरी विधायक अमित सिहाग, पूर्व सीपीएस रामकिशन गुर्जर, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादयान, हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक रिसाल सिंह, पूर्व सीपीएस सुल्तान जड़ौला, पूर्व विधायक बंता राम, बिमला सरोहा, हरिओम कौशिक, हरियाणा लीगल सेल के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।