हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर सभी यूनियनें हुई लामबंद, बनाई तालमेल कमेटी
चंडीगढ़, 19 अक्टूबर : हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगो को सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से उठाने और उन्हें मनवाने के लिए हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी का गठन किया गया, जिसमें हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन इंटक, रोडवेज कर्मचारी यूनियन (महासंघ), हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन (एसकेएस), हरियाणा रोडवेज चालक संघ, भारतीय मज़दूर संघ, आल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन शामिल हैं। तालमेल कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़ से मुलाकात की और डिपो स्तर की जो मांगे लम्बे समय से लंबित हैं उन्हें लेकर एक मांगपत्र दिया। प्रतिनिधिमंडल में राजेश कुमार, सत्यवान सिंह ढुल्ल, सतीश कुमार, शमशेर सिंह, महेंद्र सिंह मोहाली, गुरजंट सिंह, सुभाष सिंह, अनिल कुमार एवं उमेद सिंह शामिल थे।
मांगपत्र में शामिल मुख्य मांगों में सभी कर्मचारियों की ड्यूटी डेजिग्नेशन के अनुसार लगाई जाये, यदि फिर भी कार्य को सुचारु रूप से चलने के लिए कर्मचारी को अन्य स्थान पर लगाना हो तो वरिष्ठ कर्मचारी को ही लगाया जाये; टीए ओवरटाइम बकाया है, भुगतान किया जाये; एक्सीडेंट की चार्जशीट का निपटारा करवाया जाये, एसीपी बकाया है, लगवाई जाये एवं 2008 के कर्मचारियों की स्पेशल इन्क्रीमेंट लगाई जाये; सभी कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान करवाया जाये; शिक्षा भत्ता बकाया है, भुगतान करवाया जाये; 2012, 2015, 2016 व 2019 का एलटीसी बकाया है, भुगतान करवाया जाये; 2018 के कर्मचारियों का ट्रेनिंग पीरियड सर्विस बुक में जोड़ा जाये और ट्रेनिंग के तनख्वाह का भुगतान किया जाये; कोविड-19 के चलते ड्यूटी कर्मचारियों को दस्ताने व सेनिटाईज़र उपलब्ध करवाया जाये तथा सरकार की कोविड-19 के अंतर्गत दी गई हिदायतों के अनुसार 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों से हल्की ड्यूटी ली जाये; 4 घंटे ओवरटाइम के बदले अन्य डिपुओं की तरह चंडीगढ़ डिपो के कर्मचारियों को भी एक दिन का ओवरटाइम रेस्ट दिया जाये; ड्यूटी रोटा 4 बजे से पहले डाला जाये।
तालमेल कमेटी ने मांग की कि कर्मचारियों की उक्त लंबित पड़ी मांगों को एक सप्ताह में लागू किया जाए अन्यथा तालमेल कमेटी कर्मचारियों की आगामी बैठक बुला डिपो स्तर पर आंदोलन प्रारम्भ करने को विवश होगी।