ग्रैप का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सख्त कार्रवाई होगी 15 से
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।
गुरूग्राम, पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) द्वारा जारी ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान(ग्रैप) की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पर्यावरण प्रदूषण रोकने के उपाय एवं कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ग्रैप का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत भारी जुर्माना लगाया जाएगा और एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है।
मंगलवार को जारी आदेशों में कहा गया है कि ग्रैप के तहत की गई ग्रेडिंग के अनुसार चूंकि गुरूग्राम क्षेत्र वायु गुणवत्ता के मामले में खराब श्रेणी में आता है।
वायु गुणवत्ता और अधिक ना बिगड़े इसके लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिएं। ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए 15 अक्तुबर से विभिन्न कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी। इनके तहत जिन सडको पर अधिक धूल उड़ती हैं, उनकी पहचान करके वहां पर मैकेनिकल स्वीपिंग तथा पानी का नियमित छिडक़ाव किया जाएगा। निर्माण योजनाओं में अगर पर्यावरणीय मानदंडों का उल्लंघन होता है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा किए जा रहे सडक़ निर्माण, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन निर्माण, सीवरेज लाईन आदि कार्यों में पर्यावरणीय मानदंडों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
सार्वजनिक क्षेत्र में रबड़, प्लास्टिक कचरे, कपड़े संबंधी कचरे को जलाने वालों की निगरानी की जाएगी तथा उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गुरूग्राम शहर में ठोस कचरा ले जाने वाले वाहनों का उचित कवर होना सुनिश्चित किया जाएगा तथा इन सभी की उचित निगरानी के लिए रात्रि गश्त टीमों का भी गठन किया जाएगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी 15 अक्तुबर से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ई-मेल पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के तहत दिन-प्रतिदिन हवा की गुणवत्ता की निगरानी और ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की पालना को सुनिश्चित करने के लिए एयर लैब की स्थापना भी की जा रही है। यह लैब ग्रैप की पालना से संबंधित सभी आंकड़ों का संकलन और विश्लेषण की जिम्मेदारी निभाएगी। अतिरिक्त निगमायुक्त जसप्रीत कौर के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में ग्रैप की पालना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए तथा प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियां करने वालों की निगरानी के लिए 24 घंटे नजर रखी जाएगी।