त्यैाहारी सीजन में अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा व्यपारीयो को ढील दिए जाने की गुजारिश
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।
शहर के व्यपारीयो ने प्रशासन से कोविड महामारी की वजह से ठप्प पड़े व्यापार को गति देने की दृष्टि से त्योहारी सीजन में अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा ढील दिए जाने और सख्ती ना बरते जाने की मांग की है।व्यापारी वर्ग की तरफ से चंडीगढ़ उद्योग व्यपार मंडल के संयोजक कैलाश चन्द जैन तथा सह संयोजक व चंडीगढढ़स्टील फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान नरेश कुमार ने उपयुक्त व कमिश्नर नगर निगम को पत्र लिख उक्त मांग करते हुए निवेदन किया है कि कोविड महामारी की वजह से छोटे व्यपारी खासतौर से औद्योगिक क्षेत्र के व्यपारी काफी प्रभावित हुए है।
कारोबार अब धीरे-धीरे पटरी पर आना शुरू हो गया है । लेकिन कोविड की मार झेल रहे व्यापार को अब अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने अपने कार्य मे तेजी लाकर और ज्यादा सख्ती बरतनी शुरू कर दी है यहां तक की दुकानों विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों में समान लोडिंग अनलोडिंग करते हुए भी चालान करने शुरू कर दिए हैं । इन व्यपारी नेताओं का कहना है कि वे यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वे भी अतिक्रमण के खिलाफ है और किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं चाहते । लेकिन इतनी गुजारिश करना चाहते हैं कि आदतन अतिक्रमण करने वाले और कभी कभी जरूरत के मुताबिक यदा-कदा समान लोडिंग अथवा अनलोडिंग के लिए कुछ सामान बाहर निकालने वाले व्यपारियो को अलग अलग कटेगरी मान कर व्यवहार किया जाना चाहिए। इतना ही नही कोविड महामारी से हुए नुकसान के मद्देनजर कुछ राहत दी जानी चाहिए