महिंद्रा ने 3-व्हीलर ब्रांड, अल्फा का बी एस 6 वैरिएंट लॉन्च किया
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने 3-व्हीीलर ब्रांड, अल्फा का बी एस6 वैरिएंट लॉन्च किया। आज, अल्फा ब्रांड को इसकी श्रेणी में सबसे अधिक किफायती ईंधन खपत क्षमता वाले ब्रांड के रूप में जाना जाता है। यह पैसेंजर वैरिएंट में इसका 28.9 किमी./ली. और लोड वैरिएंट में 29.4 किमी./लीटर की सर्वोत्तवम कोटि का माइलेज, इस श्रेणी के अन्य ब्रांड्स की तुलना में अधिक बचत सुनिश्चित करता है। इससे ग्राहक को ट्रिप जल्दीग से पूरी करके अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्यज कार्यकारी अधिकारी – ऑटोमोटिव डिविजन, वीजय नाकरा के अनुसार,हमें बीएस6वैरिएंट में हमारे लोकप्रिय 3-व्हीवलर, अल्फा् को लॉन्चत करने की खुशी है। यह सर्वोत्तरम कोटि की ईंधन खपत क्षमता, अधिक शक्ति,टॉर्क व ड्राइवेबिलिटी प्रदान करता है, जो बेहतर लाभपूर्ण परिचालन और लक्षित उपयोगकर्ताओं के लिए आराम सुनिश्चित करता है।
नाकरा ने आगे बताया,कोविड-19 के चलते आपूर्ति-श्रृंखला बाधित हो जाने से 3-व्हीोलर्स की हमारी क्चस्6 रेंज को लॉन्च करने में थोड़ी देरी हुई है। उन सभी को पीछे छोड़ते हुए और त्यौमहारी मौसम की शुरुआत के साथ, हमें लोड और पैसेंजर दोनों ही सेगमेंट्स में अच्छीह मांग नजऱ आ रही है और हम यह मांग पूरी करने के लिए अपना उत्पांदन बढ़ा रहे हैं। इन लॉन्चे्ज के साथ, हमें 3-व्ही लर सेगमेंट की टॉप-3 कंपनियों के बीच फिर से अपनी जगह बनाने का विश्वा स है।बिल्कुहल नये पावरट्रेन और वाटर-कूल्डय इंजन वाली, अल्फाव ने 4 लाख किमी. की दूरी तय करते हुए अपनी ऑफ-रोड और ऑन-रोड टेस्टिंग का शानदार परिणाम दिया है।महिंद्रा का उद्देश्ये अपने 3-व्ही-लर ग्राहकों के जीवन को समृद्ध बनाना भी है जिसके लिए इसने उदय प्रोग्राम शुरू किया, जिसके तहत 10 लाख रु. तक की दुर्घटना जन्य मृत्यु जीवन बीमा, बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और सर्विस पर रेफरल लाभ आदि प्रदान किये जाते हैं।