टेलेंट जोन का उद्घाटन करने पहुंचे अभिनेता सुविंदर विकी, नयी पीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं: मोन्टू
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।
मोहाली,मोहाली में टेेलेंट जोन के उद्घाटन समारोह में उड़ता पंजाब, केसरी और सिकंदर जैसी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता सुविंदर विकी की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम में गांधी फेर आ गया, फैमिली 420, आजा बिल्लो और कत्ते नचिए जैसे पंजाबी गीतों के कोरियोग्राफर एवं डायरेक्टर मोन्टू शर्मा भी मौजूद रहे। डांस, फिटनेस और मॉडलिंग की इस एकेडमी को ट्राइसिटी की प्रतिभाओं को निखारने, संवारने के लिहाज से खोला गया है। टेलेंट जोन का संचालन श्रीमती परवीन एवं सुरिंदर कुमार द्वारा किया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रशिक्षित स्टाफ के साथ किफायती दरों पर डांस, फिटनेस और मॉडलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। टेलेंट जोन में प्रत्येक नये छात्र को एक दिन की फ्री डेमो क्लास दी जाती है। डेमो क्लास की बुकिंग 97797-77888 या 87600-00886 नंबर पर कॉल करके की जा सकती है। इसकी लोकेशन ट्राइसिटी के लोगों के लिए सुविधाजनक दूरी पर है।
एकेडमी में फुल साइज के मिरर वाले दो स्टूडियो हैं और इसका इंटीरियर शानदार है। साथ ही उम्दा साउंड सिस्टम लगा है। स्टूडियो सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहते हैं। यहां 31 अक्टूबर से पहले एडमीशन लेने वाले युवाओं को फीस में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।एकेडमी में वेस्टर्न, जैज फंक, फोक, भांगड़ा, कनटेंपरेरी, हिप हॉप, हाउस क्रम्प, एफ्रो आदि स्टायल के डांस कराये जाते हैं। फिटनेस के तहत एयरोबिक्स, जुम्बा, , स्ट्रेचिंग, योग, मेडिटेशन, लाइट वेट वर्कआउट आदि में से चुनाव किया जा सकता है। ऐसे ही, मॉडलिंग में यहां ग्रूमिंग कक्षाएं, रैम्प वॉक क्लास, आत्मविश्वास बढ़ाने वाले अभ्यास और व्यक्तित्व विकास की कक्षाएं चलती हैं।सुविंदर विकी ने कहा कि स्टूडियो का इंटीरियर और फील मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां कोविड की सावधानियां बरतते हुए प्रशिक्षण का बेहतरीन इंतजाम है। मोन्टू शर्मा ने कहा कि नयी पीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं होती है और उनके लिए डांस व मॉडलिंग में अपार संभावनाएं हैं।