भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता बद्री प्रसाद ने राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री को लिखा पत्र उठाया पूर्व सैनिकों के भविष्य को सुरक्षित करने का मुद्दा
चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री।,
चंडीगढ़ प्रशासन के वन विभाग द्वारा फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती का विज्ञापन 29सितंबर 2020 को दिया गया था । लेकिन कुल 8 पदों पर पिछले 6 से 8 वर्ष से पूर्व सैनिक फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के पद पर कार्यरत हैं जिनकी आगे नौकरी की सुरक्षा के लिए आज भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ के प्रभारी वरिष्ठ कर्मचारी नेता बद्री प्रसाद कौशिक ने देश के महामहिम राष्ट्रपति और लोकप्रिय प्रधानमंत्री को पत्र द्वारा सूचित किया और इन सैनिकों की आगे की भविष्य को सुरक्षित करने की मांग की। बद्री प्रसाद ने बताया की इन पूर्व सैनिकों की बहाली विधि संगत और पूरी न्यायसंगत तरीके से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में भर्ती की गई है और ये लोग पूरी तन्मयता के साथ विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इसलिए आग्रह किया गया की बहाली में विज्ञापन द्वारा निकाले गए पदों पर पुनेह रोक लगा कर पहले की गई 8 भर्तियों का भविस्य को सुनिश्चत कर नई भर्तियों का विज्ञापन दिया जाए, इससे रोजगार में वृद्धि होगी और युवाओं में आवेदन पत्रों के प्रति विश्वास उजागर होगा। वैसे भी भारतीय मजदूर संघ काफी समय से कई बार देश के गृह मंत्री से लेकर चंडीगढ़ प्रशासन तक को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों को सुनिश्चत करने की मांग करती रही है। आज फिर एक बार पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , गृह मंत्री, रक्षा मंत्री , पर्यावरण मंत्री, और चंडीगढ़ के प्रशासक एवं सांसद सहित मुख्य अधिकारियों और राजनीतिक दल के नेताओं को सूचित कर रहा है,बद्री प्रसाद कौशिक ने कहा कि जल्द से जल्द पूर्व सैनिकों को उनके द्वारा दिए गए योगदान को सम्मान सहित आरक्षित किया जाना चाहिए,इसी में भारत देश का और उसकी जनता का गौरव है।