भाजयुमो ने चंडीगढ़ में ़जिला बैठकें आरंभ की
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।चंडीगढ़,
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा के नेतृत्व में भाजयुमो की जलिा बैठकों की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत आज सर्वप्रथम ज़िला नं-3 की बैठक का आयोजन सेक्टर-46 में किया गया जिसमें विशेष रूप से ज़िला अध्यक्ष दीपक माधव साथ-साथ ज़िला के कार्यकर्ता मौजूद रहे। करोना काल में लंबे समें वर्चुअल बैठकें करने के बाद अब भाजयुमो ने दुबारा से पूरे एहतियात के साथ अपनी नियमित बैठकें कर कार्यकर्ताओं से मिलने की शुरुआत की है।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और आने वाले समय में जल्द से जल्द ज़िला व मंडलों की कार्यकारिणी घोषित के लिए कहा, जिसमें हर वर्ग और हर क्षेत्र को प्रतिभावान युवाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाए। उन्होंने बताया कि अब हमारा अकाली दल के साथ गठबंधन ख़त्म हो चुका है और अगले वर्ष होने वाले चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में सभी सीटों पर भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन में समर्पण भाव से काम करने वालों की कभी उपेक्षा नहीं होती, इसीलिए सभी मिलकर संगठन कार्य में लगें और पार्टी को अगले वर्ष के नगर निगम चुनावों में विजयी बनाने के उद्देश्य से जुट जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं से जो संवाद आमने-सामने मिलकर बैठकों में होता है, वह वर्चुअल बैठकों में संभव नहीं होता। परंतु करोना की वैश्विक महामारी के चलते एहतियात बरतना ही इसका एक मात्र बचाव है।इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष दीपक माधव ने प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा को पहले प्रवास कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व उप-महापौर गुरप्रीत ढिल्लों, भाजपा प्रदेश सचिव अमित राणा, ज़िला प्रधान रज़िंदर शर्मा, ज़िला महामंत्री अश्वनी पराशर, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री गणेश झा, जसमनप्रीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अरूणदीप सिंह, अभिनव शर्मा, वरिंदर राणा, प्रदेश सचिव कार्यालय गुरप्रताप बोपराय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निखिल कुमार हाज़िर थे।