पंजाब हरियाणा व हिमाचल की उपाध्यक्षा श्रीमती निर्मल दत्त ने गांधी स्मारक भवन का दौरा किया
-महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरित होकर मानवता का कल्याण हो डॉ. मीरा गौतम
चडीगढ़,सुनीता शास्त्री।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयन्ती तथा भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयन्ती स्थानीय सैक्टर 16 स्थित गांधी स्मारक भवन में बड़ी श्रृृद्धा एवं उल्लास से मनाई गयी। नगर निगम चडीगढ़ पार्षद एवं पूर्व मेयर देवेश मोदगिल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दोनों महान हस्तिओं को अपने श्रृृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज करोना काल में हमारे जीवन के तरीकों में काफी बदलाव आ चुका है और युवा वर्ग को चाहिए कि अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगानी चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कुरूक्षेत्र की हिन्दी विभाग की रीडर एवं विश्वविद्यालय की डीन रहीं डॉ. मीरा गौतम ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश में कई आन्दोलन चलायें जो सभी शान्ति पूर्वक एवं अहिंसक रहे। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट अरूण जौहर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राष्टपिता की आत्मकथा जरूर पढऩी चाहिए क्योंकि बापू कहते थें उनका जीवन ही उनका संदेश है। जौहर ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी की ईमानदारी की मिसाल आज के नेताओं में कहीं नहीं मिलती। नेताओं को अपनी कथनी और करनी एक रखनी चाहिये समाजसेवी डॉ. सुभाष गोयल ने कहा कि महात्मा गांधी प्राकृतिक चिकित्सा में विश्वास रखते थे।
इस अवसर पर पंजाब हरियाणा व हिमाचल की उपाध्यक्षा श्रीमती निर्मल दत्त ने चंडीगढ़ गांधी स्मारक भवन का दौरा किया। उपाध्यक्षा बनने के बाद यह उनका प्रथम आगमन था। उन्होंने भवन के कार्य का निरीक्षण किया तथा यहां चल रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना की। उन्होंने सुझाव दिया कि इन दिनों प्राकृतिक चिकित्सा में उपचार लेने आये रोगियों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये उन्होंने सुझाव दिया कि पुस्तकालय में गांधी विचार एवं यूथ से सम्बन्धित पुस्तकों को रखा जाये ताकि नौजवान साथी पुस्तकालय का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। इस अवसर पर डॉ. अनीश गर्ग एवं डॉ. भूपिन्दर शर्मा को समाज सेवा में उत्तम योगदान के लिये उम्मानित किया गया। गांधी संग्रहालय का मुख्य आर्कषण वरूण टण्डन द्वारा बनाई गई 25 फुट की गांधी जी की पोट्र्रेट दाण्डी मार्ग की जो नमक से बनाई गई का रहा। इसको लोगो ने पसन्द किया ।