नई शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं पर वेब – संवाद
हिंदी, उर्दू व पंजाबी विभाग का संयुक्त आयोजन
चंडीगढ़, 2 अक्टूबर। पंजाब विश्वविद्यालय के तीन भाषा विभागों द्वारा एक साथ मिलकर शनिवार 3 अक्टूबर 2020 को परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। हिंदी, उर्दू व पंजाबी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह परिचर्चा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित है जिसका विषय ‘नई शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’ है।
इस परिचर्चा में पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में केएमसी भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. माहरुख मिर्ज़ा, जेएनयू, नई दिल्ली के डीन छात्र प्रो. सुधीर प्रताप सिंह और पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से प्रो. जोगा सिंह मुख्य वक्ता होंगे। इस परिचर्चा में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को हाल ही में लागू की गई नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं और शिक्षा के स्तर में इससे होने वाले बदलाव के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि हम सभी जानते हैं महात्मा गांधी समग्र शिक्षा और मातृभाषाओं में शिक्षा देने जैसे विचारों के सबसे प्रबल समर्थक थे और नई शिक्षा नीतियों में भी इन बिंदुओं पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी भारतीय भाषाओं को एक साथ मिलकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इसी भावना से विश्वविद्यालय के तीन विभागों ने मिलकर यह आयोजन किया है।