Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

उकलाना हलके में खुलेंगे 20 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल: राज्यमंत्री अनूप धानक राज्यमंत्री अनूप धानक ने जताया मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री का आभार

0
86

हिसार, 5 सितंबर।
हरियाणा सरकार ने उकलाना विधानसभा क्षेत्र में 20 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोले जाने को मंजूरी दी है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए राज्यमंत्री अनूप धानक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल की स्थापना की मंजूरी देकर सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार की दिशा में अपने संकल्प को दोहराया है।
यहाँ खुलेंगे मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल:
राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना ह लके में कुल 20 स्कूल खोले जाएंगे। अग्रोहा ब्लॉक में ऐसे कुल 8 स्कूल खुलेंगे। इनमे जीपीएस अग्रोहा, जीपीएस कनोह, जीपीएस कुलेरी, जीजीपीएस कुलेरी, जीजीपीएस नंगथला, जीपीएस नंगथला, जीजीपीएस सिवानी बोलान व जीपीएस सिवानी बोलान शामिल है।
बरवाला ब्लॉक में कुल 8 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोले जाएंगे। इनमें जीपीएस बयाना खेड़ा, जीजीपीएस खेदड़, जीजीपीएस बालक, जीपीएस बालक, जीजीपीएस खरक पुनिया, जीपीएस खरक पुनिया, जीपीएस पनिहारी व जीजीपीएस राजली शामिल हैं।
इसी प्रकार उकलाना ब्लॉक में भी 4 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोले जाएंगे। इनमे जीपीएस उकलाना गांव, जीजीपीएस उकलाना मंडी, जीपीएस बिठमड़ा व जीजीपीएस दौलतपुर शामिल हैं।
गौरतलब है कि सरकार ने प्रदेश में 108 नए अंग्रेजी मीडियम सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल और 1000 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों (बैग फ्री स्कूल) की स्थापना के लिए मंजूरी दी है। इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का एक अलग कैडर होगा और इनका चयन मौजूदा सरकारी स्कूलों के शिक्षण स्टाफ में से स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा। प्राइमरी संस्कृति मॉडल स्कूलों में अंग्रेजी-हिंदी दोनों माध्यम होंगे।
उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में फिजिक्स, बॉयोलॉजी, मैथ, कंप्यूटर व कैमिस्ट्री की लैब बनेंगी। स्विमिंग पूल, स्केटिंग रिंक, बास्केटबाल, डिजिटल व कंप्यूटर लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। आधुनिक गार्डन आदि भी बनाए जाएंगे। स्मॉक डिटेक्टर, अग्निशमन उपकरण, सीसीटीवी, सौर ऊर्जा पैनल और भूनिर्माण जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा ये सभी संस्कृति मॉडल स्कूल छात्रों के लिए डिजिटल सुविधाओं जैसे डिजिटल कक्षा, प्रोजेक्टर, इंटरेक्टिव व्हाइटबोर्ड, एलसीडी, डिजिटल पोडियम, क्लाउड आधारित ई-लर्निंग पहल, वाई-फाई और बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से सुसजित होंगे।