चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री। देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा श्री राम जनम भूमि में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर देरशाम तक भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के जिला नंबर 2 के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना, हवन, रामायण के पाठ का आयोजन किया गया और कई स्थानों पर लड्डू वितरण किये गए इस अवसर पर ग्वाला कॉलोनी मंदिर में 2100 दीये भी जलाये गए \ साथ ही सेक्टर 55 स्थित पिंगलवाडा में लड्डू बांटे गए । इन सभी कार्यकर्मों में पार्टी के जिला नंबर 2 के अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने भाग लिया और भगवान् श्री राम चन्द्र जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्रवण मिश्रा और मिनाक्षी ठाकुर ,महामंत्री रवि रावत औरशीलानाथ, सचिव सुरेश कुमार गुप्ता और ललित कंसल, आशा जिंदल,सिमरन, पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली और राजेश कालिया,आईटी जिला संयोजक रविन्द्र ठाकुर, सह संयोजक सोनू गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओ पी मेहरा,सचिवकुलवंत, जिला अध्यक्ष मोर्चा भरत यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा रावत,मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र टम्टा,राहुल दिवेदी, दीनानाथ चौहान,सतपाल सेठी, आजाद कुमार पंकज,दुर्योधन राणा,नारायण प्रसाद,मोहिन्दर राणा, प्रदीप यादव, शिव कुमार आदि उपस्थित थे इस अवसर पर असहाय, आश्रित, बीमार, बेसहारा, लोगों के लिए आश्रम पिंगलवाड़ा में जिलाध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने सभी लोगों को लड्डू और फल वितरित कर बधाई प्रदान की। गौरतलब है कि 5 अगस्त वाले दिन पिंगलवाडा के संस्थापक भगत जी की पुण्यतिथि पर भी वहां के संस्थापकों ने लड्डू वितरित करने की आज्ञा प्रदान की । जब उनसे पुछा तो उन्होंने कहा कि वो संत थे उनका सारा जीवन ऐसे लोगों की सेवा में लगा और वो खुद गुलगुले खाने के शौक़ीन थे ऐसे में जो आप कर रहे हैं वो पुन्य का काम है \ इसके साथ साथ मंडल नंबर 5 के धनास में डबल स्टोरी शिव मंदिर में हवन, ओ बी सी मोर्चा द्वारा मंडल नंबर 11 सेक्टर 56 के दुर्गा मंदिर में हवन,डडूमाजरामें लड्डू वितरण, मंडल नंबर 7 मलोया और ग्वाला कालोनी में 2100 दीये और हवन, मंडल नंबर 7 ऐ में सुन्दरकाण्ड का पाठ और लड्डू वितरण, मंडल 8 में सेक्टर 38 मंदिर में पूजा अर्चना, मंडल नंबर 9 में सेक्टर 40बी में हवन, शिव मंदिर 40 सी में दीप प्रज्वलित, मंडल नंबर 10 में लड्डू वितरण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ \ इस मौके पर सभी स्थानों पर कार्यक्रमों के आयोजकों को बधाई प्रदान करते हुए जिलाध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि हम अपने जीवनकाल में भगवान् श्री राम का भव्य मंदिर बनता हुआ देख रहे हैं । मर्यादा पुरुषोतम राम हमारी आस्था और श्रद्धा के प्रतीक हैं । आज उनके नाम के सुमरिन का जो रसपान हुआ और ये ऐतिहासिक पल आया है उसके लिए वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सभी जिला वासी और जिला कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और बधाई दी।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020