Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारे से गूंजा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय

0
87

राम मंदिर देश की एकता -अखण्ता का प्रतीक है:संजय टंडन

25 कुंटल लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया

चंडीगढ,सुनीता शास्त्री। राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया ।पवित्र यज्ञ माता मंदिर से आये ग्यारह ब्राह्मण ने वेदमंत्रों से यज्ञ किया। जिसमें विशेष रूप से भाजपा के संजय टंडन, सतपाल जैन रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर , गौरव गोयल, अमित राणा, तजिंदर सरन, महेंद्र निराला, विजय राणा, रविकांत शर्मा, डीप सिंह, नरेश अरोरा, गजेंद्र शर्मा, जितेंद्र मल्होत्रा भी उपस्थित थे व पार्टी के अन्य अधिकारी व सदस्यो ने सामुहिक रूप से हिस्सा लिया। यज्ञ में प्रमुख वर्गों सिख समाज, जैन समाज, बौद्ध समाज, ब्रह्म कुमारी, मह्रिषी बावरा जी, परनामी आदि कई संस्थायों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर आपसी एकता का सन्देश प्रदान किया । इस अवसर पर संजय टंडन ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि राम मंदिर देश की एकता अखण्ता का प्रतीक है। राम मंदिर का निर्मार्ण बहुत बड़ी उपलब्धि है। लाखों- करोड़ो लोगों ने इसमें लम्बे समय से प्रयास किया है। यह बहत गर्व का अवसर है अब करोना के खत्म होने पर ही हम भी श्रीराम लल्ला के दर्शन करने अयोध्या नगरी में जा पायेंगे। सारा कार्यक्रम सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए किया गया। अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी जी शिलान्यास करने के साथ भाजपा कार्यालय द्वारा बनवाए गए 25 टन देसी घी के लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया गया। मनसा देवी, सेक्टर 34 के गुरुद्वारा साहिब, सकेतड़ी मंदिर, सेक्टर 20 की मस्जिद, गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब, सेक्टर 18 की चर्च, चंडी मंदिर आदि सभी धार्मिक स्थलों में चढ़ाया वउसके पश्चात 1:00 बजे से स्नेहालय, वृद्धाश्रम, कुष्ठ आश्रम, दिव्यांग स्कूल के साथ साथ पूरे चंडीगढ़ में इस प्रसाद का वितरण किया गया। सदियो से प्रतीक्षित संपना आज साकार हुआ। अब अयोध्या में भगवान् श्री राम जी का भव्य मंदिर बनेगा जिसकी विधिवत शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा आज विधिवत रूप से हुई । उनके भूमि पूजन के उपरान्त देश में ही नहीं विदेश में भी उत्सव की तरह का माहौल है । यह बात भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ढ़के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने आज श्री राम जन्म भूमि पर भूमि पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ढ़ में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कही इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढऩे भी अपने कार्यालय को दीप की रौशनी, और लडिय़ो से साज सज्वात 2 दिनों से की हुई है जो आज भी आयोजित होगी । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने भी इस मौके पर वर्चुअल प्रसारण पर घर बैठे बैठे ही आहुति दी । इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हम इस भव्य मंदिर के निर्माण को देख रहे हैं । इसके अलावा स्थानीयलोगों नेउनके आह्वान पर अपने घरों में दीप माला करके और रौशनी करके इस ऐतिहासिक दिवस का स्वागत किया जिसके लिए वो सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं । यह आस्था और धर्म का प्रतीक है आज हर कोई व्यक्ति राममय की धुन में लीन है । साथ ही उन्होंने आज के कार्यक्रम में आये विभिन्न धर्मों के लोगों के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त करते हुएकहा कि ये हमारे देश की संस्कृति का प्रतीक और खासियत है कि हमारी विविधता में भी एकता है इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी जी ने बताया की आज का यह कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव और एकता का प्रतीक है कि किस प्रकार सर्व समाज आज के इस ऐतिहासिक दिन से उत्त्साहित हैं। साथ ही रामवीर जी ने यह भी बताया कि चंडीगढ़ में आसपास की सभी गौशाला के अंदर भाजपा चंडीगढ़ में पांच 5 कुंटल चारा भी भेजा।कार्यक्रम का प्रसारण वेबैक्स एवं फेसबुक के माध्यम से चंडीगढ़ के लाखों लोगों ने देखा ।राम मंदिर निर्माण के इस मंगल अवसर पर समाज के सभी वर्गों से मिले सहयोग और शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया और सभी को शुभकामनाएं दी ।