Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

राज्य चैकसी ब्यूरो, हरियाणा, (हरियाणा सरकार)

0
119

चण्डीगढ-‌ 23 जुलाई-अभियोग संख्या 04 दिनांक 30.07.2019 धारा 218, 409, 420, 467, 468, 471, 120-बी0 भा0द0स0 व 13 (1) सी0 व डी0, पी0सी0एक्ट, थाना राज्य चैकसी ब्यूरो, रोहतक में पोस्ट मैट्रिक स्कीम में हुये घोटाले के आरोप के सम्बन्ध में दर्ज रजिस्टर किया गया था, जिसका अनुसंधान विशेष अनुसंधान टीम द्वारा किया जा रहा है। इस अभियोग में संलिप्त एक प्रमुख अभियुक्त जोगिन्द्र सिंह दलाल पुत्र श्री ओमप्रकाश दलाल, वासी गांव चिड़ी, थाना लाखनमाजरा, हाल निवासी मकान न0 133-बी0/29, रामगोपाल कालोनी, रोहतक को विशेष अनुसंधान टीम द्वारा कल दिनांक 22.07.2020 को गिरफतार किया गया है, जिसकी इस अभियोग में मुख्य भूमिका है, जिससे पुछताछ के दौरान अनुसंधान में नये तथ्य सामने आ सकते है। जिस पर आरोप है कि उसने जिला रोहतक व झज्जर के अनुसुचित जाति एंव पिछड़ा वर्ग के छात्रों के अलग-2 कोर्सों में दाखिले अपने विश्वविद्यालय ओ0पी0जे0एस0, चुरू, राजस्थान में दिखाकर उनको मिलने वाली छात्रवृति के आवेदन आनलाईन करके उन छात्रों के बैंक खाते अलग-2 बैंकों में खुलवाकर उनके करोडों़ रूपये की राशि निकलवाकर गबन किया गया है, जिसको आज पेश अदालत करके चार दिन का रिमाण्ड हिरासत पुलिस प्राप्त किया गया है, जिससे छात्रों के दाखिले के सम्बन्ध में फर्जी तैयार किये गये रिकार्ड, बैंक खातों की पास बुक, ए0टी0एम0 कार्ड तथा कम्पयुटर/लैपटाप आदि बरामद किया जाएगा तथा यह भी पता लगाया जाएगा कि इस प्रकरण में उसके साथ और कौन-2 प्राईवेट व्यक्ति व विभाग के कौन-2 अधिकारी/कर्मचारी शामिल है।