- एंबुलेंस में दादा, पापा, परदादी, चचेरी दादी और बुआ भी थे, लेकिन बच्चा मां को छोड़ने को तैयार नहीं था
- मां कुछ देर एंबुलेंस में बैठी, फिर यह कहकर उतरीं कि बेटा मेरा कुछ सामान रह गया है
दैनिक भास्कर
Jun 03, 2020, 07:55 AM IST
अम्बाला. आहलूवालिया बिल्डिंग में संक्रमित परिवार के 6 सदस्यों को लेने आई एंबुलेंस में 5 साल बच्चे को बैठने के लिए कहती मां। एंबुलेंस में दादा, पापा, परदादी, चचेरी दादी और बुआ भी थे, लेकिन बच्चा मां को छोड़ने को तैयार नहीं था। बता दें कि परिवार में बच्चे की मां और 11 वर्षीय बहन के सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव आई है। खिलौना भी बच्चे को बहला न पाया। 5 साल का बच्चा हाथ में खिलौना गेम लेकर मां की अंगुली थामे एंबुलेंस तक तो पहुंच गया। एंबुलेंस के पास पीपीई किट में डॉक्टर्स की टीम को देखकर डर गया। एंबुलेंस में बैठाना चाहा तो रोने लगा और मां को कसकर पकड़ लिया। मां कुछ देर एंबुलेंस में बैठी, फिर यह कहकर उतरीं कि बेटा मेरा कुछ सामान रह गया है।