दैनिक भास्कर
Jun 03, 2020, 07:58 AM IST
चमकौर साहिब. आंगनबाड़ी वर्करों की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमारी, बबीता रानी, जसवीर कौर, सुमन रानी, हरप्रीत कौर, जसवीर कौर बलरामपुर, परमजीत कौर, बलजीत कौर, रजवंत कौर और गुरदेव सिंह बागी जिला अध्यक्ष सीटू ने बताया कि आज यहां ब्लॉक चमकौर साहिब आंगनबाड़ी वर्करों के कोरोना टेस्ट करवाए गए जबकि यह टेस्ट उस समय होने चाहिए थे जब हम घर-घर जाकर राशन बांट रहे थे।
जब हमने अपने परिवार की सुरक्षा को भी नजरअंदाज करते ड्यूटी दी थी। उस समय हमने कहा था कि हमारे कोरोना टेस्ट करवाया जाए या फिर किसी वर्कर को कोई भी मुश्किल आए वह वर्कर अपना टेस्ट खुद करवा सकता है लेकिन उस समय हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। हमारे जबरन टेस्ट करवाए जा रहे हैं जोकि गलत है।
उन्होंने कहा कि हमें यह भी धमकी दी जा रही है कि अगर हम कोरोना टेस्ट ना करवाए तो हमें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। उधर सुपरवाइजर जसवीर कौर ने बताया कि इन वर्करों के साथ कोई जबरदस्ती नहीं हो रही और न ही कोई नौकरी से निकलवाने की धमकी दी है बल्कि हम अपने वर्करों का सेहत का ख्याल रख रहे हैं।