- ढिलवां व नडाला में काम की प्रगति का लिया जायजा
दैनिक भास्कर
May 31, 2020, 07:13 AM IST
कपूरथला. पंजाब के गांवों में पर्यावरण साफ और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई छप्पड़ों की सफाई मुहिम लगातार जारी है। ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री पंजाब तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा की अगुवाई में राज्य के करीब साढ़े 12 हजार छप्पड़ों में से पानी और गार निकालने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के वित्तीय कमिश्नर सीमा जैन की ओर से लगातार मुहिम की निगरानी की जा रही है। जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में मुहिम की निगरानी के लिए नियुक्त किए गए ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग पंजाब के संयुक्त डायरेक्टर अवतार सिंह भुल्लर ने ब्लॉक ढिलवां और नडाला के कामकाज का जायजा लिया। इस संबंधी दोनों ब्लॉकों में उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से बैठक कर छप्पड़ों की सफाई के काम की प्रगति का जायजा लिया।
सरकार की ओर से इस काम की समय सीमा 10 जून निर्धारित की गई है। उपरांत उन्होंने डाला, बहलोलपुर, बाजीगर बस्ती व बुड्ढा थेह आदि गांवों का दौरा कर पंचायतों से विचार कर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।