दैनिक भास्कर
May 31, 2020, 07:13 AM IST
कपूरथला. जिला कपूरथला धीरे-धीरे ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहा है। अब तक जिले में कुल 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 3 की मौत हो चुकी है। 32 ठीक हो गए है और एक मरीज अभी कपूरथला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।
सेहत विभाग रोजाना संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेज रही है। शनिवार को 114 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 102 और सेंपल लिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट रविवार को आने की संभावना है। राहत की खबर यह है कि पिछले 6 दिन में जिले में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है।
सिविल सर्जन डॉ. जसमीत कौर बावा ने बताया कि शनिवार को सेहत विभाग ने जिले से कुल 102 और सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं। इसमें कपूरथला से 12, सुल्तानपुर लोधी से 8, काला संघिया से 38, फत्तूढींगा से 6, टिब्बा से 13, भुलत्थ से 8 व फगवाड़ा से 17 सेंपल शामिल है। इन सेंपलों की रिपोर्ट रविवार शाम को आने की संभावना है।
सेहत विभाग ने शुक्रवार को 155 सेंपल लिए थे, जिसमें से 143 सैंपल नए थे जबकि 12 सैंपल रिपीट थी। नए सैंपलों में कपूरथला से 17, सुल्तानपुर लोधी से 11, फत्तूढींगा से 4, कालासंघिया से 37, टिब्बा से 11, फगवाड़ा से 22, भुलत्थ से 18, पांछटा से 23 सैंपल शामिल थे जबकि दोबारा लिए सैंपलों में 3 फगवाड़ा और 9 कपूरथला के थे। इन 155 सैंपलों में से 114 की रिपोर्ट शनिवार को आ गई। सभी निगेटिव हैं।