- जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
दैनिक भास्कर
May 29, 2020, 07:36 AM IST
बठिंडा. आम आदमी पार्टी के व्यापार एंड ट्रेड विंग ने कैप्टन सरकार से कर्फ्यू की मार झेल रहे आम लोगों व व्यापारियों के लिए तुरंत राहत पैकेज का ऐलान करने की मांग उठाई है।
वीरवार को जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम पार्टी पदाधिकारियों ने मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदेश प्रधान नीना मित्तल व प्रांतीय उपप्रधान अनिल ठाकुर ने कहा कि विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के कारण देश, विशेषकर पंजाब में लगे कर्फ्यू के दौरान करीब ढ़ाई महीने से बंद पड़े व्यापार और इंडस्ट्रीज के कारण आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।
इसके लिए कैप्टन सरकार तुरंत राहत पैकेज जारी करे। सरकार को 3 महीने के तमाम बिल माफ करने चाहिए। आप नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रोजगार ठप होने के कारण गरीब परिवार, मजदूर व किराए वाले दुकानदारों तथा लोगों को मकान मालिकों की ओर से किराए के लिए जोर डाला जा रहा है।
पंजाब में 5 हजार होटली, 3500 रिजोर्ट्स, टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब 10 लाख पंजाब के लोग टैंट, हलवाई, कैटरिंग, लाइट डेकोरेशन, फ्लावर डेकोरेशन, वेटर, डीजे साउंड, कल्चरल ग्रुप आदि बेरोजगार हो चुके हैं।
आम आदमी पार्टी ने मांग उठाई कि पंजाब सरकार होटल इंडस्ट्री के रोजगार को दोबारा शुरू करे। इस अवसर पर जिला प्रधान एडवोकेट नवदीप जीदा, प्रवक्ता नील गर्ग, जोन प्रधान बलविंदर पलटा, लीगल सेल गुरलाल सिंह, महिंदर सिंह, एमएल जिंदल, धर्मवीर, रामफल, अमन शर्मा आदि वालंटियर उपस्थित रहे।