- खंडवाला बिजलीघर में बिल सेवक मशीन बंद, सिर्फ एक कैश काउंटर के कारण लोग परेशान
- कोरोना से बचाव के नियमों का नहीं किया गया पालन
दैनिक भास्कर
May 28, 2020, 08:07 AM IST
अमृतसर. शनिवार से लेकर मंगलवार तक 4 छुट्टियों के बाद बुधवार को पावरकॉम ऑफिस खुल गए। दफ्तर खुलते ही उपभोक्ता अपने काम करवाने के लिए पहुंच गए।
शहर के कैश काउंटरों में बिजली बिल जमा करवाने के लिए लोग लंबी लाइनों में खड़े रहे। सिटी सर्किल हाल गेट में तो सुबह 9 बजे लोग आने शुरू हो गए, जो बाद दोपहर अपना काम करवा कर घर वापस गए।
कुछ बिल जमा कराने आए तो कई ठीक कराने
खंडवाला बिजलीघर में लोग सुबह से बिजली बिल भरने के लिए आने शुरू हो गए। बिल जमा करवाने आए अनमोल सिंह, हीरा सिंह का कहना है कि पावरकॉम की तरफ से खंडवाला में लगी बिल सेवक मशीन बंद कर रखी है। वहीं कैश काउंटर भी एक खोला है। जिसके कारण गर्मी में लाइनों में खड़े होकर बिल भरना पड़ता है।
पावरकॉम अधिकारी कहते हैं कि सैप सिस्टम के तहत पूरे पंजाब में अपना बिल कहीं भी भर सकते हो, पर कई कैश काउंटर वाले को दूसरे इलाके का बिल लेने से इंकार कर देते हैं।
हाल गेट में बिल ठीक करवाने आए सुरेश कुमार ने बताया कि वह 2 महीने पहले आए बिजली बिल को ठीक करवाने आए हैं। अगर आज बिल ठीक न होता तो उन्हें इस बार के बिल का जुर्माना भरना पड़ता। कुछ लोग पिछला बिल लगकर आने की शिकायत लेकर पहुंचे।