- अब कांग्रेसी नेताओं की डिस्टिलरीज पर भी सरकार की कार्रवाई
दैनिक भास्कर
May 27, 2020, 07:38 AM IST
चंडीगढ़. पंजाब में एक्साइज विभाग की पॉलिसी को लेकर सीएस के विवादों में घिरने के बाद रेवेन्यू लॉस की जांच में जुटी सरकार ने अब कांग्रेसी नेताओं की शराब डिस्टिलरीज पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सबसे पहले की गई कार्रवाई के तहत पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह की फैक्टरी से संबंधित ईटीओ को हटा दिया गया है। उनकी पोस्टिंग के ऑर्डर बाद जारी किए जाएंगे। यह कार्रवाई एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ए. वेणु प्रसाद के आदेश पर की गई है।
इसी क्रम में सरकार ने प्रदेश में चल रही सभी 17 डिस्टिलरीज के स्टॉक की जांच का फैसला किया है। इसके अलावा एक्साइज विभाग के सभी अफसरों की स्क्रूटनी होगी। किसी का भी प्रमोशन या ट्रांसफर सीएम के आदेश के बिना नहीं होगा। ऐसे में अब बड़े स्तर पर ट्रांसफर होने की संभावना है। इसकी लिस्ट जल्द आ जाएगी।