- 24 घंटे लैब चलाने के लिए 2 पीएचडी होल्डर और 4 एक्सपर्ट लैब टेक्नीशियन की हायर अथॉरिटी को भेजी डिमांड
दैनिक भास्कर
May 20, 2020, 07:29 AM IST
पंचकूला. (संदीप कौशिक) कोरोना वायरस की जांच के लिए इसी महीने से सेक्टर 6 के सिविल हॉस्पिटल में मॉलिक्यूलर लैब शुरू हुई थी। जिसे अभी सिर्फ डे शिफ्ट में ही चलाया जा रहा था और इसमें शुरुआती दिनों में 40 से 50 सैंपल लगाए जा रहे थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 80 के करीब सैंपल लगाने शुरू कर दिए गए थे।
वहीं, अब इस लैब को विभाग की ओर से 24 घंटे चलाने के लिए प्लानिंग करनी शुरू कर दी है। जिसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से हायर अथॉरिटी को भी यहां पर ज्यादा स्टाफ की डिमांड भेज दी गई है। वहीं अब डायरेक्टर जनरल हेल्थ की ओर से भी इस लैब में रोजाना 120 सैंपल लगाने के लिए कहा है। जबकि ट्रायल बेस पर इस लैब में 150 से लेकर 200 सैंपल भी लगाए जा चुके हैं। अभी लैब में चंडीगढ़ के पीजीआई से भी दो एक्सपोर्ट सैंपल टेस्टिंग के लिए काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि हरियाणा में सिविल हॉस्पिटल लेवल पर अभी तक सिर्फ पंचकूला में ही मॉलिक्यूलर लैब शुरू हो पाई है, जिसमें वायरस की जांच के लिए सैंपल टेस्टिंग का काम भी काफी तेजी से किया जा रहा है।
19 दिनों में 1450 से ज्यादा सैंपल की हुई जांच
1 मई से पंचकूला के सिविल हॉस्पिटल में मॉलिक्यूलर लैब को शुरू कर दिया गया था। अभी तक 19 दिनों के अंदर इस लैब में 1450 से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है। अभी तक सिर्फ 2 मरीजों की ही रिपोर्ट इस लैब से पॉजिटिव आई है। लैब को 24 घंटे चलाने के लिए अब डिपार्टमेंट की ओर से हायर अथॉरिटी को दो पीएचडी होल्डर और 4 लैब टेक्नीशियन की भी डिमांड भेजी गई है इसमें इन सभी पदों पर रखे जाने वाले एंप्लॉय एक्सपर्ट होंगे। विभाग की ओर से यह भी प्लान किया जा रहा है कि इन पदों पर रखे जाने वाले टेक्नीशियन पीजीआई से हायर किए जा सकें।
दूसरे जिलों से भी पंचकूला में की जा रही टेस्टिंग
अभी 10 सैंपल चंडीगढ़ की लैब में टेस्टिंग के लिए भी भेजे जा रहे हैं। जबकि रेंडम तौर पर लिए जाने वाले सैंपल पंचकूला की लैब में लगाए जा रहे हैं। कुछ ऐसे भी सैंपल प्राइवेट हॉस्पिटल से लिए जा रहे हैं जो सस्पेक्टेड कैटेगरी में आते हैं। उन मरीजों के दोबारा से सैंपल लेकर इस लैब में जांच करवाई जा रही है। वहीं, कुछ और जिलों से भी राेजाना पंचकूला की लैब में सैंपल भेजे जा रहे हैं। जिनकी रिपोर्ट तैयार कर उन जिलों में भेजी जा रही है।
हायर अथॉरिटी को भेजी 24 घंटे की डिमांड
अब आने वाले दिनों में इस लैब को 24 घंटे चलाने के लिए हम प्लानिंग कर रहे हैं। उसके लिए हमें कितना स्टाफ चाहिए और किन-किन जरूरतों की आवश्यकता है, उन्हें पूरा किया जा रहा है। लैब में 24 घंटे सर्विस के लिए हमें स्टाफ की जरूरत थी, जिसके लिए हायर अथॉरिटी को हमने डिमांड भेज दी है। जैसे ही अप्रूवल मिलेगी, स्टाफ को हायर कर लिया जाएगा।-डॉ. जसजीत कौर, सिविल सर्जन।