- पीआरटीसी की 7 बसों से भेजा फिरोजपुर, यहां से से ट्रेन में सवार होकर प्रवासी तय करेंगे अपना सफर
दैनिक भास्कर
May 18, 2020, 09:23 AM IST
मानसा. कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू दौरान बाहर के राज्यों के कई प्रवासियों को उनके राज्यों में भेजने की लड़ी तहत रविवार को बिहार राज्य के कटिहार, खगरिया ओर किशनगंज जिलों के 167 निवासियों को बिहार के लिए भेजा गया है। डिप्टी कमिशनर मानसा गुरपाल सिंह चहल ने बताया कि प्रवासियों को जिले से उनके बिहार राज्य में भेजने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) गुरमीत सिंह सिद्धू की अगुवाई में मानसा से भेजा गया। उन्होंने बताया कि इन प्रवासियों की मानसा में एसडीएम सर्बजीत कौर, बुढलाडा में एसडीएम आदित्य डेचलवाल ओर सरदूलगढ़ में एसडीएम राजपाल सिंह के नेतृत्व नीचे स्क्रीनिंग करवाई गई ओर लिस्ट अनुसार इनको बसों में बैठाया गया।
उन्होंने बताया कि सरदूलगढ़ ओर बुढलाडा एसडीएम्ज की ओर से बसों को मानसा में भेजा गया, जहा से इनको बसों के द्वारा एक साथ फिरोजपुर भेजा गया ओर फिरोजपुर से ट्रेन के द्वारा अपना सफर तय करेंगे। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) गुरमीत सिंह सिद्धू ने बताया कि अपने राज्यों में वापस जाने के इच्छुक प्रवासियों को पंजाब सरकार ओर जिला प्रशासन मानसा के प्रयासों से वापस भेजा जा रहा है। जिसकी लड़ी के तहत रविवार को मानसा जिले की अलग -अलग सब -डवीजनों से बिहार राज्य के साथ संबंधित 167 प्रवासियों को वापस भेजा गया है।