- सड़कों-मोहल्लों में सफाई, लेबर को उनके मूल राज्यों तक पहुंचाने तक की संभाल रहे जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर
May 18, 2020, 09:28 AM IST
लुधियाना. कोरोना काल में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के बाद तीसरा महकमा नगर निगम भी इस युद्ध में हर फ्रंट पर पूरी जिम्मेदारी से सहयोग कर रहा है। शहर में गली-मोहल्लों की सफाई से लेकर, डोर-टू-डोर सेनटाइजर करने, कूड़ा कलेक्शन, सीवरेज सफाई के अलावा मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए भी निगम के स्टाफ ने आकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आज नगर निगम के सभी डिपार्टमेंट के अधिकारी-मुलाजिम सुबह 4 से लेकर रात 12 बजे तक लोगों की सेवा में ड्यूटी दे रहे हैं। निगम की तरफ से निगम कमिश्नर, मेयर समेत ज्वाइंट कमिश्नर, सेक्रेटरी और पूरा स्टाफ इस समय मजदूरों को घरों से लाने से लेकर स्टेडियम में स्क्रीनिंग से लेकर ट्रेन तक पहुंचाने में काम कर रहा है।