Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

4 दिन बाद फिर आए 5 कोरोना पॉजिटिव केस ,अधिकारियों को आज राहत देने पर लेना है अहम फैसला

0
74

  • केंद्र ने गाइडलाइन जारी कर दी है, अब प्रशासन आज फैसला लेगा किस पर छूट मिलेगी
  • ट्राईसिटी के मोहाली व पंचकूला में कई तरह से राहत देने का फैसला लिया गया

दैनिक भास्कर

May 18, 2020, 09:26 AM IST

चंडीगढ़. केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर शिकंजा कसने के लिए लॉकडाउन-4 भी लगा दिया है। शहर में इस लॉकडाउन के बीच लोगों को क्या राहत मिलेगी और कौन-कौन सी दुकानें खोलने के ऑर्डर हो सकते है। इसके लिए आज शहर में आलाधिकारियों की एक अहम बैठक होने वाली है। इस समय शहर में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रख कर प्रशासन फैसला लेगा कि कोरोना संक्रमण पर रोक भी लगाई जा सके और लोगों की मुश्किलों को खत्म किया जाए इस पर ध्यान रखते हुए फैसला लेना है।

इसी बीच खबर है कि शहर में आज 4 दिनों के बाद फिर कोरोना पॉजिटिव 5 मरीज सामने आ गए है। सारे पॉजिटिव केस बापूधाम कॉलोनी के है। हालात सामान्य होने को थे लग रहा था बापूधाम की चेन टूट गई है लेकिन हफ्ते का पहला दिन फिर बुरी खबर लेकर आया।सोमवार सुबह ही बापूधाम कॉलोनी से पांच और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही बापूधाम कॉलोनी से पॉजिटिव मरीजों की संख्या  127 हो गई है। सोमवार सुबह जो पॉजिटिव पाए गए उनमें सामान्य लक्षण है लेकिन यह सभी पॉजिटिव है। ऐसे में इन्हें फिलहाल जीएमएसएच-16 में रखा गया है। नए मरीजों में 29 साल की महिला, 48 साल के व्यक्ति, 26 साल का युवक, 60 साल की बुजुर्ग महिला और 10 साल का बच्चा शामिल है। इन सभी की प्रशासन की ओर से भी पुष्टि कर दी गई है

कोई रियायत नहीं मिलेगी

शहर में आने वाले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव  केसों वाले स्थान बापूधाम कॉलोनी में किसी तरह की कोई रियायत नहीं दी जाने वाली। यहां पर लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों को लगाया गया है। इसके बावजूद लोग सड़क पर निकलने से रूक नहीं रहे है।शहर में राहत की बात यह है कि पिछले 4 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज सामने नहीं आया है। पीजीआई से काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस जा रहे है। इस समय शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 198 है, जिसमें से 53 ठीक होकर चले गए है।

बापूधाम और सेक्टर-30 में पाबंदियां जारी रहेंगी

एमएचए ने यूटी व राज्यों पर ही छोड़ा है कि वे अपने शहर को कैसे 5 जोन में बांटेंगे। जैसे रेड जोन, ऑरेंज जोन, ग्रीन जोन, बफर जोन और कंटेनमेंट जोन। बापूधाम और सेक्टर-30 को छोड़कर बाकियों से कंटेनमेंट जोन हटाया जा सकता है। बापूधाम और सेक्टर-30 में सख्ती जारी रहेगी। यहां 1 जून तक लोगों के बाहर निकलने पर रोक जारी रह सकती है। सेक्टर-38 और अन्य कोरोना केस वाली जगह को ऑरेंज जोन में बदला जा सकता है।

चंडीगढ़ }ये खोलने पर अफसर सहमत

दुकानों पर ऑड-ईवन सिस्टम खत्म होगा। रोजाना दुकानें खुल सकेंगी।
नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही मार्केट खुलेंगी। बेवजह बाहर नहीं घूमा जा सकेगा।
सभी रेस्टोरेंट, ईटिंग पॉइंट आदि खोल दिए जाएंगे। शुरुआती चरण में ये होम डिलिवरी ही करेंगे।
टू व्हीलर पर दो लोग बैठ सकेंगे।
सरकारी दफ्तरों में पब्लिक डिलिंग शुरू होगी। संपर्क सेंटर, रजिस्ट्रियां आदि सब खुलेंगी।
आउटर रोड पर होने के कारण सेक्टर-22,35,20,43 आदि जो मार्केट्स बंद थी, वे खुल जाएंगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट खुलेगा। इंटर स्टेट बसें चलेंगी। टैक्सी सर्विस भी शुरू होगी।
सभी सरकारी अस्पतालों की आेपीडी खुलेंगी।
कपड़े की रेहड़ी मार्केट खुलेंगी, लेकिन सख्त कायदे होंगे। यहां ऑड-ईवन लागू हो सकता है।
स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रैक्टिस के लिए खोले जा सकते हैं।
शराब के ठेके खुले रहेंगे।
शादियों में 50 लोग और शोक में 20 लोंगों की मौजूदगी के आदेश

मोहाली/जीरकपुर }ये खुलेगा

सरकारी-प्राइवेट हॉस्पिटल में ओपीडी खुलेंगी।
सुबह 7 से शाम 7 बजे तक जिले में लोग बाहर बिना पास के आ-जा सकेंगे।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट खुला। बसें, कैब, ऑटो चलेंगे।
फोर व्हीलर में 3 और टू व्हीलर पर एक अलाउड।
सामान ढोने वाले व्हीकल चलेंगे।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे। दर्शक नहीं आएंगे।
मार्केट की दुकानें खुलेंगी। रेस्टोरेंट, इटिंग पॉइंट होम डिलीवरी कर सकेंगे।
इंडस्ट्री खुलेगी, वर्कर्स को कंपनी लाएगी-छोड़ेगी।
उचित दूरी के साथ कंस्ट्रक्शन कर सकेंगे।
बैंक, फाइनेंस कंपनियां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोल सकेंगे।
मेडिकल स्टोर,पोस्टल सेवाएं खुलेंगी।
ई-कॉमर्स का सामान होम डिलीवरी से मंगवा सकेंगे।
प्राइवेट-सरकारी ऑफिस खुलेंगी। 80% स्टाफ।
पेट्रोल पंप, गैस सप्लाई खुली रहेगी।
इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर, मोटर मकैनिक
ग्रामीण एरिया में सभी दुकानें खुल सकेंगी।
ग्रामीण इंडस्ट्री में काम हाे सकेगा।
शराब के ठेके खुले रहेंगे।
सैलून, बार्बर शॉप, ब्यूटी पॉर्लर।