- स्थानीय अस्पताल में होम्योपैथिक दवा आरसेनिक-13 बांटने की शुरुआत की गई।
दैनिक भास्कर
May 17, 2020, 08:31 AM IST
संगरूर. होम्याेपैैथिक विभाग की ओर से होम्योपैथिक मेडिकल अफसर डॉ. अमरिंदर कौर की अगुवाई में स्थानीय अस्पताल में होम्योपैथिक दवा आरसेनिक-13 बांटने की शुरुआत की गई। इस मौके पर होम्योपैथिक मेडिकल अफसर डॉ. अमरिंदर कौर ने बताया कि मिनिस्टरी ऑफ आयुष की एडवाइजरी के बाद सिविल अस्पताल में दवा बांटनी शुरू की है। उन्होंने कहा कि दवा एक इम्युनिटी बूस्टर है, जिससे हर एक तंदरुस्त व्यक्ति का शरीर रोगों के साथ लड़ने के काबिल हो जाता है और उसकी इम्युनिटी ताकतवर हो जाती है। उन्होंने कहा कि
बच्चे इस दवा की 2 गोलियां खाली पेट और बडे़ चार गोलियां खाली पेट ले सकते है।