दैनिक भास्कर
May 07, 2020, 07:57 AM IST
जालंधर. कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के कारण सिटी में नए बने हॉट स्पॉट इलाकाें के घरों से कूड़ा उठाने का निगम टीम प्रबंध कर रही है। मंगलवार को निगम के हेल्थ ब्रांच के एएचओ डाॅ. राजकमल की अगुवाई में मिट्ठापुर रोड के गुरमीत नगर में लोगों के घर जाकर विशेष तरह के बनाए गए बैग वितरित किए गए। डोर-टू-डोर बैग वितरित करने वाले सफाई सेवकों को वायरस से सुरक्षा के लिए पीपीई किट दी गई हैं। संक्रमित पाए गए माेहल्लाें में लोग अपने घरों का कूड़ा इस बैग में इकट्ठा कर रखेंगे जिसे बायो वेस्ट की ठेका कंपनी कलेक्ट कर ले जाएगी।
इस मौके पर पार्षद बलराज ठाकुर और सेनेटरी सुपरवाइजर किशन लाल मौजूद रहे। इसी दौरान कोरोना महामारी के दौरान वार्ड नंबर 20 में अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे सफाई सेवकों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। भाजपा मंडल 6 के प्रधान अजय चोपड़ा की अगुवाई में इलाके के लोगों ने सफाई सेवकाें पर फूल बरसाए। इस मौके पर सेनेटरी सुपरवाइजर बिनोद कुमार मौजूद थे।