दैनिक भास्कर
May 06, 2020, 07:04 AM IST
असंध. कोरोना वायरस को लेकर हर व्यक्ति के मन में डर है। फिलहाल असंध क्षेत्र सेफ जोन में है। दूसरे जिले की सीमा से कोरोना उपमंडल क्षेत्र में इंट्री न कर पाए, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सड़क को खोद दिया है। ताकि दूसरी सीमा से कोई भी व्यक्ति एंट्र न कर पाए। इसी के साथ वहां नाका बनाकर पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। जिले की सीमा पर 24 घंटे चौकसी है। किसी को सीमा पार नहीं करने दिया जाता। प्रशासन की दो जिलों से संपर्क तोड़ने के लिए अब तक की बड़ी कार्रवाई की गई है।
प्रदेश के तीन जिलों की सीमा से आवागमन बंद करने के लिए अलग-अलग रास्तों पर सड़कों की खुदाई करवा दी गई है। करनाल जिले का गांव मूनक व बल्ला की सीमा पानीपत के साथ लगती है। पानीपत-करनाल की सीमा पर लगने वाले पानीपत जिले के गांव रेरकलां व करनाल जिले के गांव मूनक के बीच में मुख्य सड़क को पुलिस की मौजूदगी में अर्थमूविंग मशीन से खुदाई कर यहां से आवागमन बिल्कुल बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जिला करनाल के गांव बल्ला से रेरकलां की ओर आने वाली सड़क को भी अर्थमूविंग मशीन से खोद कर रास्ता बंद कर दिया है। मूनक चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि जिला उपायुक्त करनाल के आदेशानुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है।