- एसडीएम बोले-इस सुविधा से लोगों को पेट्रोल पंप पर आने की जरूरत नहीं होगी
दैनिक भास्कर
May 05, 2020, 08:05 AM IST
फिरोजपुर. उपमंडल अधिकारी (नागरिक) प्रदीप अहलावत ने आकेड़ा स्थित ऊषा फिलिंग स्टेशन से मोबाइल डीजल डिलीवरी वाहन का रिबन काटकर उद्घाटन कर किया रवाना। एसडीएम ने कहा कि जिला नूंह में आज पहली मोबाइल डीजल डिलीवरी वाहन शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह वाहन गांव-गांव लोगों की मांग पूरी करने के लिए डीजल की सप्लाई देने का कार्य करेगा। जिससे लोगों को पेट्रोल पंप पर नहीं आना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इससे सोशल डिस्टेंस की पालना तो होगी साथ ही लोगों को उनके गांव में ही डीजल उपलब्ध हो सकेगा। फिलिंग स्टेशन के संचालक राजेंद्र तोमर का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए कि मोबाइल डीजल डिलीवरी वाहन बनाई गई है। जिसमें डीजल पंप की तरह ही डीजल ले सकेंगे तथा इस वैन के माध्यम से छह हजार लीटर तक की सुविधा एक समय में दी जा सकेगी। सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी। लोगों को उनके गांव में ही डीजल की आपूर्ति इस वैन के माध्यम से की जा सकेगी।