- गावरे कंपनी अपने पैसे से कर रही काम, एनएच अथॉरिटी को कुछ नहीं देना पड़ेगा
दैनिक भास्कर
May 05, 2020, 05:00 AM IST
डेराबस्सी. रेलवे ओवरब्रिज के बाद अब नए बने डेराबस्सी फ्लाईओवर की रिकार्पेटिंग भी शुरू हो गई। सामान्य दिनों में रिकार्पेटिंग भारी ट्रैफिक के कारण मुमकिन नहीं हो सकी थी, परंतु लॉकडाउन में कम आवाजाही अब नेशनल हाईवे को रास आ रही है। 90.90 करोड़ रुपए की लागत 1275 मीटर लंबा और 20.5 मीटर चौड़े फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तय डेडलाइन से पांच महीने पहले पूरा कर लिया था। 24 मई 2016 को आवाजाही के लिए इसे खोल दिया था। इसमें 780 मीटर लंबाई तक 33 स्पैन हैं जबकि दीवार के सहारे एक एप्रोच की लंबाई 250 और दूसरी एप्रोच 245 मीटर है।
पुल पर दोनों तरफ खस्ताहाल हो रही सड़क की मरम्मत का काम सालभर से पेंडिंग था, क्योंकि ट्रैिफक आवाजाही ज्यादा रहने से यह फ्लाईओवर बंद नहीं किया जा सका था। नेशनल हाईवेज के प्रोजेक्ट डायरेक्टर केएल सचदेवा ने बताया कि डेराबस्सी रेलवे ओवरब्रिज के एक्सपेंशन जाॅइंटस की फिलिंग के बाद अब गाड़ियों को झटके कम लगेंगे। करीब 35 से 40 लोग मशीनरी के साथ काम कर रहे हैं। 10 दिन में रिकार्पेटिंग का काम खत्म कर लिया जाएगा। इसके लिए कंपनी को हाईवेज कोई पैसा नहीं देगा। सारा खर्च गावरे कंपनी ही वहन करेगी।