-
शहीद मेजर की कैप्टन बहन कभी अपनी मां को संभालती तो कभी अपनी भाभी को
-
आज मनीमाजरा के श्मशान घाट पर पूरे सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार होगा
शहीद मेजर की कैप्टन बहन कभी अपनी मां को संभालती तो कभी अपनी भाभी को
आज मनीमाजरा के श्मशान घाट पर पूरे सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार होगा
दैनिक भास्कर
May 05, 2020, 09:36 AM IST
पंचकूला. जम्मू में आतंकियाें का मुकाबला करते हुए शनिवार को शहीद हुए सेना के जांबाज मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर आज उनके घर पंचकूला पहुंचा। शहीद का शव जैसे ही उनके घर पर पहुंचा तो उनकी पत्नी आकृति सूद रोने लगी। उसके बाद शांत होने के बाद वह शव की ओर टकटकी लगा कर देखती रही और पूरी तरह से सुन्न हो गई ।
सुन्न होकर निहारती रही
इस दौरान घर का माहौल काफी गमगीन था। शहीद मेजर सूद की मां भी ताबुत के पास बैठी गुमशुम थी। शहीद मेजर की बहन हर्षिता जो सेना में कैप्टन है वह भी पहुंची हुई थी। वो कभी अपनी मां को तो कभी अपनी भाभी को संभाल रही थी।
ताबुत से लिपटी पत्नी
आज सुबह सेना की गाड़ियों में शहीद मेजर का शव उनके घर में लाया गया। शव के लाए जाने के बाद सबसे पहली उनकी पत्नी घर से दौड़ कर बाहर आई और ताबुत से लिपट कर रोने लगी। जब ताबुत को खोला गया तो वह सुन्न हो गई और शहीद के चेहरे को देख कर पूरी तरह से सुन्न होकर एकाएक टकटकी लगा कर शव की ओर निहारती रही।शहीद का अंतिम संस्कार अब कुछ ही देरी में मनीमाजरा के श्मशानघाट पर होगा।