Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

शनिवार को जिले से 221 कश्मीरियों को भेजा अपने घर, खाने-पीने का किया प्रबंध

0
82

  • नवांशहर से 133, बंगा से 88 लोग भेजे घर, प्रशासन का आभार जताया

दैनिक भास्कर

May 03, 2020, 06:58 AM IST

नवांशहर. जिला प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन दौरान फंसे दूसरे राज्यों के निवासियों को उनके राज्यों में भेजने की पहल करते हुए शनिवार को नवांशहर के 133 तथा बंगा में से 88 ओर कश्मीरी व्यक्तियों को पंजाब रोडवेज बसों में उनके घरों को रवाना किया गया। एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जौहल ने बताया कि डीसी विनय बुबलानी के आदेशों पर वीरवार को जिले में से 150 यात्रियों को कश्मीर भेजा गया था। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए हालातों में हर व्यक्ति अपने घर जाने का इच्छुक है, जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा उनके लिए विशेष प्रबंध करके एक अच्छी मिसाल पेश कर रहा है।

एसडीएम जौहल अनुसार रमजान के रोजा के चलते सभी व्यक्ति अपने घरों को जाने के इच्छुक थे, जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा उनकी धार्मिक रिवायतों का सम्मान करते हुए उनके पैतृक राज्य भेजने का प्रबंध किया गया। इन दो दिनों में नवांशहर, बंगा और बलाचौर में से 371 काश्मीरियों को उनके घर मुफ्त बस द्वारा भेजने का प्रबंध किया गया है। इन सभी को सुबह का नाश्ता करवाने के बाद एक एनजीओ द्वारा जाते हुए पानी की बोतलें और बिस्किट के पैकेट भी बांटे गए। बसों में सवार कश्मीरियों ने जिला प्रशासन व पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया।  मौके पर तहसीलदार नवांशहर कुलवंत सिंह भी मौजूद रहे।

इधर, बंगा के एसडीएम गौतम जैन ने बताया कि बंगा व आसपास के क्षेत्रों में आए कश्मीरियों में से 88 लोगों को वापस भेजा गया है। तहसीलदार अजीतपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था, जिसमें ऐसे लोगों की जानकारी हासिल करनी थी जो अपने राज्य को वापस जाना चाहते हैं। टीम ने शनिवार सुबह तक उन सभी लोगों से वापस उनके राज्य जम्मू कश्मीर जाने के लिए आवेदन पत्र लिए, इसके बाद उन्हें बंगा के सिविल अस्पताल में एकत्र किया, जहां उनका मेडिकल करवाया। जम्मू जाने वाले कुल आवेदन 93 व्यक्तियों के थे, जिसमें से तीन व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट जांच के लिए भेजा है।

उनकी रिपोर्ट अभी आई नहीं है, इसलिए इन उन्हें वापस जाने की अनुमति नहीं दी गई। एसडीएम ने बताया कि रवाना हुए इन लोगों के साथ एएसआई अमरजीत सिंह, पटवारी रवि कुमार, सतेंदरजीत सिंह शरणार्थियों को छोड़कर आएंगे। यहां बलदेव सिंह संधू, अशोक कुमार बीपीओ, परमिंदर सिंह, एसएमओ कविता भाटिया, समाज सेविका कविता अब्बी, डॉक्टर राजकुमार, डॉ संदीप कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार, संयम, राम लुभाया, जसपाल चंद, जयगोपाल, जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।