- कहा- जब दुकानें ही नहीं खुली तो सरकार करे बिजली बिल माफ
दैनिक भास्कर
Apr 27, 2020, 07:15 AM IST
कुरुक्षेत्र. पूर्व स्पीकर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें मध्यम वर्ग की सुध लेने की मांग की। अशोक अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने सीएम को पत्र लिखा है कि लॉकडाउन के कारण मध्यम वर्ग पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है। मध्यम वर्ग के लोगों को काम धंधा पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है जिसके कारण ऐसे परिवारों पर खाने के भी लाले पड़ने लगे हैं। सीएम से मांग की कि लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद पड़ हैं काम धंधा बंद हो रहा है। ऐसे मेें बिजली विभाग द्वारा औसत आधार पर बिजली के बिल भेजे गए हैं। जब दुकानदारों ने अपनी दुकानें ही नही खोली तो बिल किस लिए लिया जा रहा है। इसलिए सरकार को चाहिए कि दुकानदारों का तीन माह का बिजली का बिल माफ किया जाए। मौके पर प्रदेश कांग्रेस के गठन सचिव सुभाष पाली व ब्लॉक समिति सदस्य ओमप्रकाश पलवल ने कहा कि मध्यम वर्गीय दुकानदारों व व्यापारियों को छूट देना जरूरी है।
नप तीन माह का किराया माफ करे
कहा कि जो दुकानें नगर परिषद, नगर पालिका, पंचायत समिति व अन्य सरकारी विभागों के अधीन हैं उनका 3 माह का किराया माफ किया जाए। काम धंधा न होने की स्थिति में दुकानदारों के लिए किराया देना मुश्किल है इन दुकानों का तीन माह का किराया माफ किया जाए। वहीं जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें चलाने के लिए बैंकों से लिमिट बनवा ऋण ले रखा है उनका भी तीन माह का ब्याज माफ किया जाए।
मध्यम वर्ग को राहत दें
लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग को दिक्कत हुई है। गरीब वर्ग को तो सरकार खाते में पैसे भी भेज रही है व राशन दिया जा रहा है व अमीरों को कोई फर्क नही पड़ता लेकिन मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। ऐसे में मध्यम वर्ग को राहत देनी जरूरी है। नियमानुसार दुकानदारों को अपनी दुकानें खाेलने की इजाजत दी जाए।