- सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 53.79 की औसत से 15921 और 263 वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए
- इसी साल जर्मनी में सचिन को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया था
दैनिक भास्कर
Apr 24, 2020, 08:56 PM IST
मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर का शुक्रवार को 47वां जन्मदिन था। कोरोनावायरस की वजह से इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया। लेकिन सुबह सबसे पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मां ने भी सचिन को गणेश जी की एक तस्वीर गिफ्ट की। इसे उन्होंने ट्वीटर पर शेयर कर लिखा- दिन की शुरुआत मां के आशीर्वाद से हुई। उन्होंने गणेश जी की तस्वीर भेंट की। वाकई यह अनमोल है।
इस मौके पर खेल जगत के दिग्गज समेत फिल्मी सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में सचिन को बधाई दी है। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘हैप्पी बर्थडे बॉसमैन, आपने खेल में जो विरासत छोड़ी है, वह अमर रहेगी। भगवान आप पर हमेशा आशिर्वाद बनाए रखे चैम्पियन।’’ वहीं, सचिन ने कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी के समय में अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। ऐसे समय में सचिन ने लोगों से घर में ही परिवार के साथ सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
Happy Birthday, Bossman. Legacy you’ve left behind in the sport is immortal. God bless Champ 🤗 @sachin_rt #HappyBirthdaySachin #SachinTendulkar pic.twitter.com/aqSCso4in2
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 24, 2020
शास्त्री के अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सचिन को बधाई दी। कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसके खेल के प्रति जुनून ने कई लोगों को प्रेरित किया है। प्रार्थना करता हूं कि आपका साल शानदार रहे पाजी।’’
Happy birthday to the man whose passion for the game of cricket has inspired many. Wishing you an amazing year ahead paaji. 😊🎂 @sachin_rt pic.twitter.com/Mj7tE9evHg
— Virat Kohli (@imVkohli) April 24, 2020
सचिन ने वनडे-टेस्ट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए
इसी साल फरवरी में जर्मनी की राजधानी बर्लिन में सचिन को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया था। सचिन के इस लम्हे को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया। उन्होंने 200 टेस्ट में 53.79 की औसत से 15921 और 263 वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। सचिन ने एकमात्र इंटरनेशनल टी-20 में 10 रन की पारी खेली। मास्टर ब्लास्टर ने आईपीएल के 78 मैच में 33.83 की औसत से 2334 रन बनाए हैं। 2012 में संन्यास लेने वाले सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक हैं।
‘हमेशा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहेंगे’
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार चिरंजीवी ने ट्वीट किया, ‘‘क्रिकेट के भगवान को हैप्पी बर्थडे। भारत के गर्व और एकमात्र मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आप हमेशा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहेंगे।’’
Happy Birthday to the God of Cricket, India’s Pride and the One and Only Master Blaster #SachinTendulkar @sachin_rt You will continue to inspire generations of Indians. Stay blessed!! pic.twitter.com/JZ9WujyXM8
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) April 24, 2020
कांबली ने परिवार के साथ बधाई दी
सचिन के बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने वीडियो शेयर कर परिवार के साथ बधाई दी। इनके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी ट्वीट कर सचिन को शुभकामनाएं दी।
Happy Birthday Master from the Kambli Family! God Bless you. 🥳@sachin_rt #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/YgNXlmgkgm
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) April 23, 2020
Wish @sachin_rt a very happy birthday ..have a healthy and happy life …
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) April 24, 2020
2 youngsters 😁 Happy birthday @sachin_rt wish you many more! 🙏🏿🎂 pic.twitter.com/RTlPT0jQeV
— Chris Gayle (@henrygayle) April 24, 2020
सचिन की दो तस्वीरों से सहवाग ने बताई हार से जीत की कहानी
सहवाग ने सचिन की 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप वाली दो फोटो शेयर की। 2007 में भारतीय टीम नॉकआउट तक नहीं पहुंच पाई थी। तब सचिन साथी खिलाड़ियों के साथ उदास बैठे थे, जबकि 2011 खिताब जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘ये सच है कि जब यह महान बल्लेबाज बैटिंग करता था, तब भारत में समय रुक जाता था। पाजी के करियर की दो सबसे बड़ी सीख इन दो तस्वीरों में है। मुश्किल समय में यह याद रखना जरूरी है कि कठिन वक्त के बाद जीत जरूर मिलती है।’’
True that the great man could stop time in India when batting. But the biggest inspiration @sachin_rt Paaji’s career is summed up is in these two pictures. Much needed to remember especially in these difficult times that after every adversity comes victory #HappyBirthdaySachin 🙏🏼 pic.twitter.com/UODlDjbCEL
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 24, 2020
‘Sachin, Sachin…’ 📣
Do you remember the day you cheered for @sachin_rt the most? 🙌 pic.twitter.com/S8DKmZhWca
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 24, 2020
Here’s wishing the Master Blaster @sachin_rt a very happy birthday 🎂🎁👏
On this special day, let’s turn back the clock and relive the legend’s maiden IPL century 📽️🙌 #HappyBirthdaySachin
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2020
Birthday Greetings to dear @sachin_rt . You were and continue to remain an inspiration. Wish you ever more joy and success in all that you do. #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/jX7wfyVE7I
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 24, 2020
Two things are guaranteed when #Sachin 🐐 enters the Wankhede Stadium!
1️⃣ GOOSEBUMPS! 💙
2️⃣ SACHIN-SACHINNNN!👏#HappyBirthdaySachin #OneFamily @sachin_rt pic.twitter.com/IvpSvbJ3DY— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2020
Wishing @sachin_rt a very happy birthday ! A man who not only has inspired generations to take up the sport but is also a wonderful human being and a thorough gentlemen ! #SachinSachin #SirSachin #GodOfCricket pic.twitter.com/4LNeNCxj0y
— Mithali Raj (@M_Raj03) April 24, 2020
Happy birthday @sachin_rt
Health, happiness, love and respect always. 🙏🏽— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 24, 2020
Birthday greetings to one of the biggest legend of cricket @sachin_rt . Have a blast at home Paaji. Lots of love 🎂 #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/WwxVJjVXfi
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 24, 2020