- 45 व्यापारियों की सहमति से अवतार सिंह सेखों बने नई एसोसिएशन के प्रधान, प्रजातंत्र के अंदर सभी को अपना नेता चुनने का अधिकार : बिमेलश
दैनिक भास्कर
Apr 23, 2020, 07:44 AM IST
लाडवा. पिछले कई दिनों से लाडवा की अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद व सात माह से व्यापारियों के सरकार के पास धान के 6 करोड़ 70 लाख रुपए रुका हुआ है। इससे लाडवा अनाज मंडी के व्यापारी दो भागों में बंटे हुए थे। बुधवार देर शाम लाडवा अनाज मंडी के कुछ व्यापारियों ने 45 व्यापारियों की मौजूदगी मेें पुरानी एसोसिएशन से पल्ला झाड़ते हुए नई एसोसिएशन के लाडवा मंडी के ही एक व्यापारी अवतार सिंह सेखों को कमान सौंप दी।
बता दें कि लाडवा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन का 23 जुलाई 2019 को चुनाव हुआ था। इसमें बिमलेश गर्ग ने विकास सिंघल को तीन वोट से हराकर दूसरी बार लाडवा अनाज मंडी के प्रधान बने। एक साल बाद फिर से लाडवा अनाज मंडी एसोसिएशन बुधवार को दो भागों में बंट गई। रोटरी भवन के अंदर व्यापारियों द्वारा एक गुप्त बैठक कर नए प्रधान को चुना गया।
लाडवा अनाज मंडी की नई एसोसिएशन दा लाडवा न्यू ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान अवतार सिंह सेखों ने कहा कि लाडवा अनाज मंडी एसोसिएशन के जो पुराने प्रधान बिमलेश गर्ग हैं। उनके द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान 20 अप्रैल को लाडवा अनाज मंडी के चार व्यापारियों के पास 21-21 हजार की जुर्माने की रसीद इस बात को लेकर भेजी थी कि हम लोगों ने हड़ताल के दौरान शैलरों में किसानों की गेहूं उतरवाई थी और सरकारी खरीद शुरू करवाई थी। जब कि वे शैलर में तो एक भी ट्राली गेहूं की नहीं उतरी थी। फिर भी अनाज मंडी के प्रधान गर्ग ने 21 हजार की रसीद भेजी थी। स्थानीय प्रशासन के दबाव में सभी व्यापारियों ने अपने शैलरों में किसानों की गेहूं उतरवाई थी। वहीं नए प्रधान के लिए सबसे पहले धर्मचंद रमेश कुमार फर्म के अमन गुप्ता द्वारा सुभाष गर्ग को प्रधान बनाने के लिए नाम लिया गया।
लेकिन सुभाष गर्ग ने अपनी निजी परेशानियों का हवाला देते हुए प्रधान बनने से इंकार कर दिया। तभी एक सूर में एकत्रित हुए सभी व्यापारियों ने अनाज मंडी के व्यापारी अवतार सिंह सेखों के नाम पर प्रधान पद की मोहर लगा दी। वहीं नवनिर्वाचित प्रधान अवतार सिंह ने कहा कि अनाज मंडी की पुरानी एसोसिएशन द्वारा जो 21-21 हजार रुपए का बेवजह जुर्माना लगाया गया था अब उस राशि को नई एसोसिएशन के अंदर जमा करवाकर व्यापारियों के हित में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को लगभग 45 व्यापारी मौके पर उपस्थित थे। 15 से 20 व्यापारियों का फोन पर समर्थन था।
उन्होंने कहा कि सोमवार तक नई एसोसिएशन के अंदर 100 से भी अधिक व्यापारी पुरानी एसोसिएशन को छोड़कर आएंगे। इस प्रमोद धवन, राकेश खुराना, अमन गुप्ता, सुभाष गर्ग, रोहित गर्ग, नरेन्द्र गर्ग, स्वीटी भुल्लर, राजीव कपूर, पूर्ण चंद बड़शामी, राजू खुराना, संजीव छाबड़ा, राकेश मलिक, राजिन्द्र धूमसी, संजय सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
एक-दो दिन में व्यापारियों के खाते में जमा हो जाएगी बकाया राशि : गर्ग
लाडवा अनाज मंडी आढ़ती पुरानी एसोसिएशन के प्रधान बिमलेश गर्ग का कहना है कि मंडी में कुछ दिनों से दो गुट बने थे और व्यापारियों की आपसी फूट के कारण एसोसिएशन दो फाड़ हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के अंदर सभी को अपना नेता चुनने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से व्यापारियों का 6 करोड़ 70 लाख रुपए बकाया भी आ चुका है और वह एक-दो दिन के अंदर व्यापारियों के खाते में जमा हो जाएगा।