- अभिभावकों से फोन व मैसेज कर दाखिलों के लिए संपर्क करने में जुटे सरकारी स्कूलों के शिक्षक
दैनिक भास्कर
Apr 23, 2020, 07:48 AM IST
कुरुक्षेत्र. शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अब ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया भी शुरू कर दी है जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर 30 अप्रैल तक ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। इसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के मुखियाओं से 30 अप्रैल से पहले सभी विद्यार्थियों के ऑनलाइन दाखिले करने के निर्देश दिए हैं ताकि दाखिलों की रिपोर्ट को समय रहते निदेशालय में भेजा जा सके। इस पर सभी स्कूलों ने दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन विद्यार्थियों के पहली कक्षा में नए दाखिले होने हैं।
उन विद्यार्थियों के अभिभावकों से दस्तावेज शिक्षक ऑनलाइन मंगवा रहे हैं। इससे पहले निदेशालय की ओर से 10 अप्रैल को सभी स्कूलों को परीक्षा परिणाम घोषित करने के आदेश दिए गए थे। राजकीय प्राथमिक पाठशाला धूलगढ़ गुलडेहरा के मुख्याध्यापक पवन मित्तल ने बताया कि अभिभावकों को फोन करके और मैसेज करके दाखिलों के बारे में सूचना दी जा रही है। वहीं नए दाखिलों के लिए स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों से उनके आसपास के बच्चों की सूचना मांगी गई है ताकि उनके भी ऑनलाइन दाखिले किए जा सकें।
पांचवीं से आठवीं तक के स्कूलों में पढ़ने वालों के लिए व्यवस्था
जिन विद्यार्थियों का स्कूल पांचवीं व आठवीं कक्षा तक ही है। उन सभी विद्यार्थियों काे पास लगते स्कूलों में अगली कक्षाओं में दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को स्कूल लिविंग सर्टीफिकेट की जरूरत नहीं है। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों के अगली कक्षाओं में दाखिले कर दिए गए हैं।
नए दाखिलों के लिए एसएमसी की लेंगे मदद
स्कूलों में नए दाखिलों के लिए स्कूल शिक्षकों को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी एसएमसी के सदस्यों की मदद लेने को कहा गया है। इसके लिए अभिभावकों को लॉकडाउन खुलने तक दाखिलों के लिए दस्तावेज भी नहीं जमा करवाने होंगे। शिक्षा के अधिकार के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। वहीं नौवीं कक्षा में पहुंचने पर विद्यार्थियों को फीस का भुगतान करना होता है लेकिन नए शिक्षा सत्र 2020-21 में नौवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों से फीस नहीं ली जाएगी।
स्कूल मुखियाओं को दिए 30 अप्रैल तक दाखिले के निर्देश : जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने बताया कि सभी राजकीय स्कूलों के मुखियाओं को निदेशालय की ओर से आए निर्देश के बारे में अवगत करा दिया है जिसके आधार पर स्कूल मुखियाओं ने दाखिले का काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों को दाखिले का काम ऑनलाइन पूरा करना है।