- किसान बोले-कोरोना से बचने के लिए साेशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, लेकिन इसका जरा भी ध्यान नहीं जा रहा है
दैनिक भास्कर
Apr 23, 2020, 05:00 AM IST
बनूड. अनाज मंडी बनूड़ में अपनी कनक की फसल लेकर पहुंचे किसान पिछले तीन दिन से परेशान हो रहे है। किसानों ने देर शाम मार्केट कमेटी के गेट पर ड्यूटी मैजिस्टे्रट की गाडी निकलने के दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। फसल की बिक्री न होने कारण किसान तीन दिन से अनाज मंडी में बैठे हुए है। लेकिन कनक की खरीद करने वाली एजेंसी के अधिकारी किसानों की प्रोब्लम की तरफ ध्यान नहीं दे रहे। किसानों ने देर शाम पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कहा कि अनाज मंडी में तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट एंव सेक्रेटरी मार्केट कमेटी भी कोई बात नही सुन रहे।
गांव तंगाैरी के किसान जगतार सिंह गांव स्नेटा कि किसान विनोद कुमार और गुरविंदर सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिन से कनक ले कर बनूड़ अनाज मंडी में पहुंचे हुए है। कनक का मोस्चर एंव अन्य औपचारिकताएं पूरी है लेकिन कनक की खरीद नहीं की जा रही। कल बारिश हो जाने से परेशानी उठानी पड़ी तो दूसरी तरफ यहां बारदाने की प्रोब्लम भी सामने आ रही है। खरीद एजेंसी एफसीआई के अधिकारी जान बुझ कर परेशान कर रहे है। जबकि अन्य खरीद एंजेसियों कनक खरीद कर रही है।
सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां
किसान जगतार सिंह ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर अनाज मंडियों में प्रबंध किए जाने के दावे कर रही है। जबकि कनक की खरीद होने के इंतजार में किसान तीन दिन से मंडी में बैठे है। किसानों की संख्या लगातार मंडी में बढ़ रही है। ऐसे में सोशल डिसटेंसिग दावे खोखले साबित हो रहे है। इस दौरान एफसीआई खरीद एजेंसी के अधिकारी लोकेश ने कहा कि आज बारदाना मोहियां करवा दिया गया है। नोर्मस के अनुसार कनक की खरीद हो जाएगी।
किसानों के लिए रिलैक्सेशन मांगी है
एफसीआइ खरीद एजेंसी अपने नोर्मस से कनक की खरीद कर रही है। हम ने किसानों को रिलैक्सेशन देने के लिए डीसी मोहाली और केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। किसानों से भी हम ने बात की है। कोरोना सबंधी पूरे एहतियात बरते जा रहे है। – सुखपिंदर कौर, तहसीलदार मौहाली