- प्रदेश में 10 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 256, अब तक 51 मरीज हुए ठीक, हरियाणा में 2 केस
- जालंधर के 16 से ज्यादा इलाके कोरोना के हॉट स्पॉट, पिछले 21 दिनों में ही 48 संक्रमित
दैनिक भास्कर
Apr 22, 2020, 07:14 AM IST
जालंधर. प्रदेश में जालंधर और पटियाला और माेहाली में काेराेना मरीजाें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 21 दिनाें में इन तीनाें जिलाें में 133 और अब तक 146 लाेग संक्रमित हाे चुके हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत जालंधर की है। यहां 16 से ज्यादा इलाके हाॅट स्पाॅट बने हुए हैं। साेमवार काे 10 नए केस आए। इनमें जालंधर और पटियाला से 5-5 केस हैं। मोहाली में मंगलवार को राहत रही। आंकड़ा अब 256 पहुंच गया है। राहत वाली बात है कि मंगलवार को पहली बार एक दिन में 13 मरीजों ने कोरोना को मात दी।
फरीदाबाद और गुड़गांव से एक-एक केस
वहीं हरियाणा में प्रदेश में पिछले 24 घंटे में दो नए केस फरीदाबाद और गुड़गांव सामने आए हैं, जबकि पलवल में दो, अंबाला में एक और नूंह में तीन मरीज ठीक हुए हैं। अब राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 147 हो गई है। जबकि कुल संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 257 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में मरीजों की रिकवरी रेट 56.7 प्रतिशत है जोकि देश के रिकवरी रेट 16.38% से कहीं ज्यादा है। साथ ही चंडीगढ़ में मंगलवार को कोई नया केस नहीं आया।
मोहाली के 6 समेत 16 ठीक हुए
ठीक होने वालों में कपूरथला, लुधियाना व फतेहगढ़ साहिब, मानसा और रोपड़ के 1-1, जालंधर के 2 और मोहाली के 6 मरीज हैं। माेहाली में ठीक होने वाले मरीजों में 5 जवाहरपुर के हैं और एक माेहाली से है। राेपड़ के गांव चतामली में 15 साल के युवक और फतेहगढ़ साहिब में एक महिला साफिया को भी घर भेज दिया है। हालांकि वे सभी अभी 14 दिन घर में क्वारेंटाइन में ही रहेंगे। मानसा में कोरोना की जंग जीतकर लौटी महिला आयशा बेगम ने बताया कि डॉक्टरों ने इलाज के दौरान अच्छे से देखभाल की। इसी से कोरोना को मात देने में कामयाब हुई है।
मैं तो ठीक हो गई पर पापा भी यहीं इलाज कराते तो शायद ठीक होते : जसकीरत
मुझे जब पता चला कि मेरे पूरे परिवार में से मुझे कोरोना की पुष्टि हुई है, तो मैं डर गई थी। लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने हौसला बढ़ाया। समय पर खाना और चैकअप किया। अगर मेरे पिता भाई निर्मल सिंह का इलाज जालंधर में होता तो शायद आज वह इस दुनिया में होते। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई मरीज पॉजिटिव आता है तो वह सरकारी अस्पताल में आकर अपनी जांच जरूर कराए। संक्रमित होने पर डरने की नहीं जांच कराने की जरूरत है। गौर हो कि भाई निर्मल सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जसकीरत कौर को 1 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। (यह सारी बातें लोहिया खास की जसकीरत कौर ने बताई)
2 की हालात खराब, अब तक 16 की मौत
सेहत विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 7355 संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच की गई है, जिनमें से 6769 लोगों के सेंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 335 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। इस समय 186 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 1 मरीज वेंटिलेटर पर और 1 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर है। अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
ढील मिलने पर लगी भीड़ तो छूट के ऑर्डर वापस लिए सरकार ने
हरियाणा में लॉकडाउन पार्ट-2 में 20 अप्रैल से दी गई ढील के बाद लोगों के सड़कों पर आने से सरकार ने दो दिन पहले ही लिए फैसले में संशोधन कर दिया है। सरकार ने स्टेशनरी के साथ एसी, कूलर, पंखें और रिपेयरिंग की दुकानों को फिर बंद करने का आदेश दिया है। इसे लेकर रिव्यू एवं डिजास्टर मैनेजमेट डिपार्टमेंट के एसीएस धनपत सिंह की ओर से यह निर्देश जारी किए हैं, क्योंकि लोगों को संभालने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जब स्थिति बिगड़ने का अंदेशा हुआ तो सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा। पुलिस ने भी इन दो दिनों में भी लॉकडाउन तोड़ने के लिए 330 मामले दर्ज किए हैं। 404 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
सर्वे करने गई टीम पर हमला, एएसआई समेत दो घायल, पांच गिरफ्तार
फरीदाबाद के सेक्टर-62 स्थित आशियाना सोसायटी में कोरोना संक्रमण का सर्वे करने गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इसमें आशा वर्कर रेखा शर्मा और एएसआई ओम प्रकाश को चोटें आई हैं। पुलिस ने आशा वर्कर की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आशा वर्करों का कहना है कि सर्वे के दौरान कई बार लोग बदसलूकी कर चुके हैं। हमला करने वाले लोग जमातियों और किसी बाहरी व्यक्ति के आने के बारे में पूछताछ करने पर भड़क उठे।