दैनिक भास्कर
Apr 22, 2020, 05:00 AM IST
मोहाली. विगत दिनों सोहाना पुलिस द्वारा एयरपोर्ट रोड के पापड़ी शराब के ठेके पास बिल्कुल पास स्लीप रोड पर झाड़ियों में छुपाकर शराब की फड़ी लगाकर बेचने वाले पकड़े गए दो आरोपी विजय व कपूरचंद उसी ठेके के कारिंदे निकले। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह बात कबूल की है। आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ही ठेके से पेटियां निकाल कर अपनी कोठी में रख ली थी,क्योंकि दोनों आरोपी ठेके के बिल्कुल पीछे एरोसिटी में कोठी नंबर-239 में रहते हैं। हालांकि पुलिस ने यहां पर सर्च भी की, लेकिन ज्यादा रिकवरी नहीं हुई, क्योंकि आरोपी पिछले कई दिनों से रोजाना शाम के समय शराब की फड़ी लगाकर चोरी छुपे बेचने का काम कर रहे थे।
रात को रखनी थी पेटियां
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में यह भी बताया है कि इनका गोदाम वहीं पास ही है। जहां पर शराब की पेटियां पड़ी हुई थी। आरोपियों ने पहले भी यहां से पेटियां निकाली थी। एक बात और सामने आई है जिस दिन आरोपियों को सोहाना पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर पीछे भाग कर पकड़ा है उस रात को इन्होंने ओर पेटियां निकाल कर अपनी कोठी में रखना थी, लेकिन उससे पहले ही शाम के समय आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
लोगों को भी था पता
जिस दिन पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो इनके कोठी के आसपास रहने वाले कई लोग जिनमें बुजुर्ग भी शामिल थे तो मौजूदा पुलिस पार्टी को बोलने लगे कि इनके लिए लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं था और इन्होंने रोजाना शाम को शराब बेची है। इनको कई बार रोका भी लेकिन यह मारने को पड़ते थे। इस पर मुलाजिमों ने उन लोगों से पूछा कि अपने कभी पुलिस को क्यों सूचित नहीं किया। इस पर सब ने मना कर दिया कि कभी पुलिस को सूचित नहीं किया।
दूर छुपा देते थे शराब
आरोपी रोजाना की अपनी कोठी में बैग में शराब की बोतले भरकर लाते थे और उस खाली जगह में झाड़ियों के बीच छुपाकर शराब की फड़ी लगाई हुई थी उससे चंद कदमों की दूरी पर आरोपियों ने वह बैग छुपाया होता था। सबसे बड़ी बात झाड़ियों में यह सारी बोतलें कवर से निकाल ग्राहक को बेचते थे। यानि कि स्लीप रोड के बिल्कुल साथ गहरी जगह में बोतलें छुपाई होती थी और वहीं से ग्राहक जिनको पता था वह आते पैसे देकर बोतल डब में डालकर ले जाते। आरोपी वहां पर झाड़ियों में हर प्रकार का ब्रांड छुपा देते थे।