- 40 दिन के लॉकडाउन पर फिर सकता है पानी, जीरकपुर में लोग जुटा रहे हैं भीड़
दैनिक भास्कर
Apr 22, 2020, 05:00 AM IST
जीरकपुर. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सरकार की ओर से देशभर में लगाए गए लॉकडाउन काे तोड़कर राशन के लिए जुट रही भीड़ सारे किए कराए काम पर पानी फेर सकती है। यहां जीरकपुर में मंगलवार को दो जगहों पर ऐसा नजारा दिखा कि सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना गया। यहां प्रशासन की ओर से यादविंदरा कॉलोनी में लेागों को राशन दिया गया। इस दौरान राशन लेने के लिए भीड़ जुट गई। राशन के लिए लोग एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में आपस में ही उलझ गए। करीब 100 से भी ज्यादा लोग एक जगह जुटे। वो भी बिना दूरी रखे राशन के लिए उलझते रहे।
तहसील के बाहर जमा हो गई महिलाएं
जीरकपुर सब सहसील जो इन दिनों कोरोना की निगरानी के लिए अधिकारियों का ऑफिस बना है। इस बिल्डिंग के बाहर सैकड़ों महिलाएं जमा हो गई। यहां किसी समाजसेवी की ओर से 50 लोगों को राशन दिया गया, लेकिन राशन लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंच गई। सुखना कॉलोनी से पहुंची महिलाओं ने कहा कि वे अपने बच्चों को एक समय रोटी दे पा रहे हैं। इसलिए राशन मिलने की जहां से भी सूचना मिलती है हम वहीं भाग जाते है। पूरे शहर में अब तक एक भी केस पॉजिटिव नहीं है, ऐसे ही हालात रहे और कोई एक संक्रमित यहां पहुंच गया तो दिक्कत बढ़ेगी।