- डीसी बोले- कंपनियों के जो कर्मचारी होम डिलीवरी कर रहे हैं संबंधित कंपनी उनकी जांच करवाएगी
दैनिक भास्कर
Apr 21, 2020, 07:10 AM IST
करनाल. करनाल शहर में जो भी वेंडर या कर्मचारी किसी भी सामान की डिलीवरी कर रहा है अब प्रशासन सभी की जांच करवाएगा। होम डिलीवरी करने वाला व्यक्ति काफी लोगों के संपर्क में आता है। इसलिए इनकी जांच जरूरी है। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि शहर के काफी लोगों की शिकायत आ रही है कि प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन के कारण उनके जरूरी काम रुके हैं। किसी की टूंटी खराब है तो किसी के लाइट के प्वाइंट ठीक नहीं हैं। इसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है। इसलिए पहले प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी। इसके बाद वे फिल्ड में जा सकते हैं। बढ़ती गर्मी के कारण इलेक्ट्रीशियन की डिमांड ज्यादा है।
फ्रूट-सब्जी वालों का भी होगा चेकअप
शहर में जो भी व्यक्ति सब्जी और फ्रूट बेच रहा है स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनकी भी जांच कर रही है। इनकी जांच रूटीन में की जा रही है, जिस भी एरिया में सब्जी और फ्रूट वाला स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिलेगा मौके पर ही उसकी जांच कर सकते हैं। जिस भी व्यक्ति की जांच जरूरी है। जरूरी सामान की जिस भी दुकानदार ने दुकान खोली हुई है उनकी भी पब्लिक डिलिंग ज्यादा है। ऐसे लोगों के भी स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है। जो भी व्यक्ति होम डिलीवरी कर रहा है वह अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाए। स्वीगी और जैमेटों के जो कर्मचारी शहर में होम डिलीवरी कर रहे हैं उनकी भी जांच करवाई जा रही है।