दैनिक भास्कर
Apr 21, 2020, 05:00 AM IST
डेराबस्सी. कोरोना संक्रमण के 38 मरीज मिलने से हॉटस्पॉट बने गांव जवाहरपुर में बीते 6 दिन से कोई नया केस सामने नहीं आया है। यह प्रशासन सहित डेराबस्सी हलकावासियों के लिए भी सुकून और राहत का विषय है। सोमवार को भी गांव जवाहरपुर के तमाम 497 घरों का सेहत विभाग द्वारा फिर से डोर-टू-डोर सर्वे करने के अलावा सरकारी स्कूल में ग्रामीणों के लिए मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया गया।
प्रशासन इस बार भी एक समय पर पांच-पांच मेडिकल टीमों के साथ युद्धस्तर की तैयारियों से लैस दिखा। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि डॉ. एचएस चीमा व डॉ. विक्रांत की अगुवाई पांच मेडिकल टीमों में दस हेल्थ वर्कर पर्सनल प्रोटेक्शन गाउन से लैस थे, जबकि एसआई राजिंदर सिंह व मनदीप अलग से अटैच थे। हेल्थ वर्कर्स पीपी गियर गाउन के अलावा आई शील्ड से लैस थे, वहीं सर्जिकल व एन-95 वाले डबल मास्क पहने हुए थे। उन्होंने बताया की सभी 497 घरों से कोई केस सामने नहीं आया। इस दौरान गांव के सरकारी स्कूल में मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया, जिसमें गांव वालों का फीवर चेक करने के अलावा अन्य बीमारियों का भी चेकअप किया गया। 9 लोगों के फार्म भरे गए जिनकी सरकारी स्कूल में स्क्रीनिंग के बाद कोई शिकायत नहीं पाई गई।