- सूबे में अब तक 11,28,790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है
- प्रति एकड़ 1 से 1.5 क्विंटल गेहूं का नुक्सान होने का अनुमान
दैनिक भास्कर
Apr 21, 2020, 05:26 AM IST
चंडीगढ़. सूबे में सोमवार शाम को मौसम बदला, जिससे मोगा, संगरूर, बरनाला, कादियां में भारी बारिश व ओले गिरने से मंडियों में खुले में पड़ा सैकड़ों टन अन्नधन्न (गेहूं) पूरी तरह से भीग गया। मोगा जिले में ही 8,368 टन गेहूं मंडी में पड़ा है। वहीं जालंधर, संगरूर, कपूरथला, पटियाला, नवांशहर, लुधियाना में बारिश ने भी किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बेमौसमी बारिश से 20% फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। हालांकि सरकार ने सभी जिलों के डीसी से 24 घंटे में बारिश से हुए नुकसान की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा है। पंजाब में 20 प्रतिशत पिछेती गेहूं है। बारिश से अधिकतर नुकसान भी इसी गेहूं को पहुंचा है। 80% फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। सूबे में अब तक 11,28,790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।
24 घंटे में सभी जिलों के डीसी नुकसान की रिपोर्ट दें
रविवार-सोमवार को हुई भारी बारिश से फसलों को नुकसान की खबरों के मद्देनजर सभी जिलों के डीसी 24 घंटे में जायजा लेकर निरीक्षण रिपोर्ट पेश करें। उसी आधार पर सरकार विशेष गिरदावरी कराने का फैसला लेगी। सभी मंत्री जिला मंडियों में जाकर किसानों की समस्याएं सुनें। -अमरिंदर सिंह, सीएम
1 से 1.5 क्विंटल प्रति एकड़ गेहूं का नुक्सान
कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा.जुगराज सिंह ने कहा बारिश व ओले गिरने से प्रति एकड़ 1 से 1.5 क्विंटल गेहूं का नुक्सान हो सकता है। चीफ एग्रीकल्चर ऑफिसर बलदेव सिंह अनुसार फसलों को बारिश से ज्यादा नुकसान होने के आसार नहीं है।
सूबे में 24 घंटों तक छाएंगे आंशिक बादल, बारिश की भी संभावना
अगले 24 घंटों तक सूबे में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम महकमे के मुताबिक मंगलवार को सूबे में कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान सूबे में अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रिकार्ड हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री तक रिकार्ड हुआ। सबसे ज्यादा बारिश पटियाला में 15 एमएम रिकॉर्ड हुई। कपूरथला में 10 एमएम व लुधियाना में 5 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई।