Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पार्षदों ने अपने बेटों और सहयोगियों का भी करवाया टेस्ट, बोले- फील्ड में ये लोग हमारे साथ रहते हैं

0
65

  • मेयर राजा और पार्षदों समेत 30 लोगों का काेरोना टेस्ट

दैनिक भास्कर

Apr 19, 2020, 06:19 AM IST

जालंधर. मेयर जगदीश राजा, 15 पार्षद, 6 पार्षद पति सहित उनके करीबी और मेयर दफ्तर के 9 स्टाफ मेंबर्स का शनिवार को कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। इसमें नॉर्थ हलके के दो कांग्रेस पार्षद सुशील कालिया और दीपक शारदा तथा पार्षद पति माइक खोसला शामिल हैं जो कोरोना पॉजिटिव नॉर्थ हलके के ब्लाॅक कांग्रेस प्रधान दीपक शर्मा के संपर्क में थे। सभी की जांच रिपोर्ट तीन दिन तक आने की उम्मीद है। सेहत विभाग की टीम ने दोपहर में मेयर दफ्तर के साथ बने कॉमन हॉल में सभी के सैंपल लिए।

मेयर जगदीश राजा ने बताया कि कई और पार्षद सहित सेंट्रल हलके के एमएलए राजिंदर बेरी ने भी टेस्ट कराने को इच्छुक हैं लेकिन कुछेक लोग देर से पहुंचने के कारण अपना सैंपल नहीं दे पाए। इनके लिए सोमवार को एक बार फिर से सेहत विभाग की टीम बुलाई गई है। मेयर ने बताया कि अब तक टेस्ट नहीं कराने वाले पार्षदों को सूचना भेज दी गई है। अगर वो अपना टेस्ट कराना चाहते हैं तो सोमवार को सेहत विभाग की टीम को आकर सैंपल दें। निगम दफ्तर में सेहत विभाग की टीम के जाने के बाद पूरे दफ्तर को सैनिटाइज भी किया गया।

यूनियन का गुस्सा, घर में बैठने वाले पार्षदाें का नहीं, सफाई सेवकों का कराएं टेस्ट

निगम दफ्तर में पार्षदों के सैंपल लेने के दौरान पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने समर्थकों के साथ रोष जाहिर किया। उन्हाेंने कहा कि यह मेयर का दोहरा रवैया है। घर में बैठने वाले पार्षदों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। लेकिन शहर में रोजाना कूड़ा उठाने वाले सफाई सेवक के साथ ही सीवरमैन, सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर का टेस्ट नहीं कराया गया। बेहतर होता कि मेयर पहले इन लोगों का टेस्ट करवाते। चंदन ग्रेवाल ने कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा से मिलकर अपना ऐतराज रखा और पंजाब सरकार से मांग किया कि सफाई सेवक, सीवरमैन, सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर के साथ जिला प्रशासन के तहत राशन वितरण लेकर अन्य ड्यूटी में लगे निगम मुलाजिम का कोरोना टेस्ट कराया जाए।

जानलेवा हो सकती है लापरवाही
शनिवार को मेयर जगदीश राजा, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर, पार्षद सुशील कालिया, दीपक शारदा, जगदीश गग, प्रभदयाल भगत, प्रवीणा मनु, पलनी स्वामी, उमा बेरी, जगदीश राम समराय, बलराज ठाकुर, हरशरण कौर हैप्पी, राधिका पाठक, डाॅ. जसलीन सेठी, गुरविंदर बंटी नीलकंठ, पार्षद पति माइक खोसला, अमरीक बागड़ी, परमजीत सिंह पम्मा, मनमोहन सिंह, मनोज मनु बडिंग और विनीत धीर के अलावा मेयर के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया, मेयर दफ्तर के स्टाफ, कुछ पार्षदों के बेटों और उनके साथ नियमित रूप से रहने वाले सहयोगी करन, सन्नी, राजिंदर कुमार, गुरप्रीत, हरजिंदर सिंह, करन पाठक, सुखविंदर सिंह, जितेंदर शर्मा ने सैंपल दिए। इस दौरान मेयर ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर जरा भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।