- 30 प्रतिशत कर्मचारियों को ही परमिशन दी जाएगी, एसेंशियल सर्विसेज व स्मॉल स्केल कंपनियां होगी
दैनिक भास्कर
Apr 19, 2020, 05:00 AM IST
पंचकूला. (रवीश कुमार झा) कोरोना की वजह से लॉकडाउन को लेकर बंद पड़ी कंपनियां जल्द खुलेंगी। दरअसल केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन को धीरे-धीरे जिले के हालात को देखते हुए जिले के सामान्य एरिये में स्थित छोटी-बड़ी कंपनियों को खोले जाने का निर्देश दिया गया है। डीसी मुकेश आहुजा ने बताया कि किस-किस एरिये में कंपनियों को खोले जाने की परमिशन दिए जाएं इस पर विचार किया जा रहा है। लोगों की सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए ही कंपनियों को काम करने की परमिशन दी जाएगी। कंटोनमेंट जोन में फिलहाल एसेंशियल सर्विसेज प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को काम करने का परमिशन दिया जाएगा।
प्रशासन की ओर से फिलहाल कालका-पिंजौर व बरवाला रायपुररानी एरिये की छोटी-बड़ी कंपनियों को खोले जाने की परमिशन दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक सभी एरियाें में करीब 2200 के छोटी-बड़ी कंपनियां हैं।
किसी भी कंपनी में ये चीजें एश्योर करनी पड़ेगी
- 30 से 40% स्टाफ से काम लेना पड़ेगा, इसका निर्णय डीसी लेंगे।
- कंपनी के एंट्रेंस पर थर्मल स्कैनर की सुविधा देनी होगी
- सभी कर्मचारियों के लिए सेनेटाइजर, मास्क व ग्लब्स मुहैया करवाना पड़ेगा
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्मचारियों से काम लेना पड़ेगा
- रोजाना पूरी कंपनी को सेनेटाइज करना पड़ेगा
इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, 2 पर किया जा रहा विचार
सेक्टर 15 में कोरोना के पॉजिटिव मरीज आने के बाद फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 व 2 में एसेंशियल सर्विसेज प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को ही काम करने की परमिशन दी जाएगी। इसके अलावा स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को भी काम करने का परमिशन दिया जा सकता है। बड़ी कंपनियों को हालात सामान्य होने के बाद ही परमिशन दिया जाएगा ताकि सेक्टर 15 के आसपास के एरिये में ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं हो।
सरकार व इंडस्ट्रियलिस्ट से चल रही बातचीत
सरकार की ओर से छोटे-बड़े कंपनी मालिकों को उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों को कंपनी के भीतर ही ठहराने की सुविधा मुहैया करवाने को कहा गया है। कंपनी मालिकों की मानें तो यह संभव नहीं है कि कर्मचारियों को कंपनी में ठहरने के लिए व्यवस्था करना। सरकार के साथ नेशनल व स्टेट लेवल पर इस मामले में बात की जा रही है कि शुरुआती दौर में उन्हीं कर्मचारियों को को काम पर बुलाया जाएगा जो कंपनी से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर रह रहे होंगे।
हालात समान्य होने के बाद बाकियों को काम पर बुलाया जाएगा। डीसी ने बताया कि इंडस्ट्री को पास जारी करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इंडस्ट्रीज में काम शुरू होने के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी।, ऐसे में उनकी निगरानी करना और अधिक महत्वपूर्ण होगा। इसके लिए जिलास्तरीय समिति के सदस्य इंडस्ट्री का रेगुलर विजिट करेंगे ताकि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए।
क्या कहना है इंडस्ट्रियलिस्ट का
हरियाणा चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के स्टेट प्रेसिडेंट विष्णु गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार के परमिशन के बाद अब पंचकूला में डीसी की ओर से कंपनियों को काम शुरू करने का परमिशन दिया जाएगा। रेड जोन वाले एरिये या जिस एरिये में कोरोना का केस आ चुका है वहां आसपास की कंपनियों को काम करने की परमिशन दिए जाए या नहीं पर विचार किया जा रहा।