दैनिक भास्कर
Apr 17, 2020, 05:00 AM IST
डेराबस्सी. गर्मी बढ़ने के साथ साथ बिजली महकमे के लंबे लंबे बिजली कट भी अस्तित्व में आने लगे हैं। वीरवार को ये कट कई कई घंटे लंबे हो गए जिससे लॉकडाउन के दौरान घरों में बैठने को मजबूर लोगों की परेशानी और बढ़ गई। उनका कहना है कि कर्फ्यू की सख्ती उन्हें घरों से बाहर निकलने नहीं दे रही जबकि बिजली ना होने से वे बिना पंखे के घरों में भी नहीं बैठ पा रहे हैं। इतना ही नहीं, ये लोग केबल टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि मनोरंजक सहूलियतों से भी महरूम हो रहे हैं।
जानकारी मुताबिक मुबारकपुर का एक फीडर बिजली मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया गया। इससे मुबारिकपुर मीरपुर और आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई बाधित रही। घंटों लंबे रोटेशनल कट भी लगते रहे। लोगों से न घर में रहते बन पा रहा था जबकि कर्फ्यू की सख्ती उन्हें बाहर निकलने से रोकती है। इसी प्रकार डेराबस्सी में भी सरस्वती विहार, आदर्श नगर, शक्ति नगर इत्यादि रिहायशी इलाकों में बिजली कट कई कई घंटे लंबे खिंच गए। कई इलाकों में बिजली सप्लाई के कुछ फेस ही चालू रहे। इससे घरों आदि में पावर डिम रही और लोगों की टुल्लू पंप, मोटर आदि तक भी नहीं चला पाए। टेलीविजन, केबल टीबी आदि बंद रहने से कइयों के पसंदीदा प्राेग्राम भी मिस हो गए। लोगों का कहना है कि अगर रिपेयर आदि का काम छेड़ने के लिए कट लगाना हो तो इसकी उन्हें एक दिन पहले बकायदा सूचना दी जाए।
ओवरहेड केबल लाइन की मरम्मत के कारण नौबत आई
संपर्क करने पर मुबारकपुर सब डिवीजन के एसडीओ गुरजिंदर सिंह ने बताया कि ओवरहेड केबल लाइन की मरम्मत के कारण यह नौबत आई है। कुछ एक इलाके में बिजली सप्लाई बाधित होती रही है। उन्होंने बताया की कुछ घंटों के लिए पूरा फीडर ही बंद रखना पड़ा है और शाम को 5:00 बजे तक बिजली सप्लाई पूरी तरह चालू हो जाएगी। छिटपुर रिपेयर के कारण छोटी अवधि का कट था जिससे उसकी पहले घोषणा नहीं की गई।