दैनिक भास्कर
Apr 13, 2020, 06:35 AM IST
पानीपत. चंदाैली गांव में रविवार दाेपहर काे गेहूं के खेत में आग लग गई। 4 एकड़ फसल खाक हाे गई। गांव के किसान बलराज, रूपचंद और देवी सिंह ने बताया कि उनके खेतों में चंदौली के 132 केवीए सब स्टेशन के पास एकाएक आग लग गई। चिंगारी खेत में आकर गिरने से आग भड़क गई।
आसपास के लाेगाें पहुंच किसी तरह आग काे काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन आग फैलती चली गई। सूचना पर फायर विभाग की गाड़ी माैके पर पहुंच गई। जल्द ही आग काे काबू कर लिया। आराेप है कि फायर स्टेशन की दूरी खेत से करीब 7 किलाेमीटर है। बावजूद इसके गाड़ी 30 मिनट पहुंची। किसान बलराज ने बताया कि आग लगने से लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है। फायर ऑफिसर ने बताया कि सूचना मिलते ही गाड़ी रवाना कर दी थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हाे सका है। जांच की जा रही है।