- रोज 150 से 200 लोगों के सैंपल लेंगी 4 टीमें, 3 फील्ड में उतरेंगी, बुधवार को पहली बार एक दिन में 53 सैंपल लिए
- निजी व रिटायर्ड डॉक्टर्स भी देंगे टेली मेडिसिन की सेवाएं, 10 हजार की आबादी पर एक मोबाइल टीम
दैनिक भास्कर
Apr 09, 2020, 06:48 AM IST
हिसार/हांसी. 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। वर्तमान हालात में घर में रहना ही सुरक्षित है। एक-दूसरे से उचित दूरी ही कोरोना की रफ्तार को थाम सकती है। तेजी से बढ़ती कोरोना रोगियों की संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने हाई-अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस का दायरा बढ़ाया है। इसके लिए आशा वर्कर, एएनएम, टीचर्स सहित तमाम सरकारी अमला लगाया गया है। अभी तक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल होने वाले संदिग्ध लोगों के सैंपल ही जांच के लिए भेजे जाते थे। अब रोज 150 से 200 संदिग्ध खांसी, जुकाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ वाले लोगों की सैंपलिंग होगी। यह काम बुधवार से शुरू कर 53 लोगों के सैंपल लिए गए। ऐसा पहली बार हुआ कि एक दिन में इतनी संख्या में सैंपल लिये गए हो। इसके लिए चार टीमें बनाई गई हैं, जिनमें से तीन टीम फील्ड में सैंपलिंग करेगी। हर टीम में ईएनटी सर्जन, पैथोलॉजिस्ट सहित अन्य हेल्थ वर्कर हैं।
सुखद पक्ष यह कि दो प्राइवेट ईएनटी सर्जन मदद को आगे आए हैं। सीएचसी-पीएचसी स्तर पर भी फ्लू रोगियों की जांच होगी। अगर सेंटर प्रभारी को लगा कि रोगी संदिग्ध है तो उसे वहीं पर रोक लिया जाएगा। जिसका सैंपल लेने टीम ऑन द स्पॉट पहुंचेगी। प्राइवेट डॉक्टर्स व रिटायर्ड डॉक्टर्स भी टेली मेडिसिन की सेवाएं देंगे। उनका रोस्टर तैयार करवाकर सार्वजनिक किया जाएगा। इसके अलावा 10 हजार की जनसंख्या पर एक-एक मोबाइल हेल्थ टीम तैनात है।
आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी देने वाले डॉक्टर, स्टाफ और क्वारेंटाइन्स की सैंपलिंग जांच भिजवाएंगे लैब
पीएमओ डॉ. राजीव बतीस ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 7 से 10 दिन तक तीन शिफ्टों में ड्यूटी देने वाले डॉक्टर, स्टाफ नर्सों व अन्य कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए जाएंगे। कोरोना संदिग्ध रोगियों के इलाज में जुटे हुए हैं। कुछ पहले ही क्वारेंटाइन्स हैं जिनका सैंपल लिया जाएगा। एक और सैंपल पांच दिन बाद लिया जाएगा। स्पेशल ड्यूटी के तहत 14 दिन का क्वारेंटाइन्स पीरियड पूरा करना होगा, जिन्हें गेस्ट हाउस या होटल में ठहराया जाएगा। सर्जन डॉ. राजीव डाबला लॉजिस्टिक-प्रबंधन, फिजिशियन डॉ. ज्ञानेंद्र डेली पेशंट-सैंपल्स रिपोर्टिंग, मनोचिकित्सक डॉ. विनोद डूडी पीएमओ-सीएमओ कार्यालय के बीच तालमेल बैठा कामकाज संभाल रहे हैं, फिजिशियन डॉ. अजय चुघ को फ्लू क्लीनिक व आइसोलेशन की जिम्मेदारी सौंप रखी है।
आपके दरवाजे पर पहुंचेगी सर्वे टीम, कोरोना को हराने के लिए सटीक जानकारी दें
आपके घर की घंटी बजेगी या फिर कुंडा खड़केगा। लाल-आसमानी व सादे कपड़े में कुछ लोग खड़े मिलेंगे। इनसे घबराने की बजाय उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का सही जवाब दें ताकि आप कोरोना से सुरक्षित रहें। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने आशा, एएनएम सहित 13 मोबाइल हेल्थ टीमों को फील्ड में उतारा है। इनका काम कोरोना को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध रोगियों, दूसरे देशों व राज्यों से आकर छुपे लोगों की पहचान करके स्वास्थ्य जांच करवानी है। ये टीमें आपके स्वास्थ्य की जांच करेंगी और आपके स्वास्थ्य बारे प्रश्न पूछेंगी। डॉ. तुषार महता ने बताया कि डिप्टी सिविल सर्जन एवं स्कूल हेल्थ क्लीनिक इंचार्ज डॉ. अर्चना सहगल के अंतर्गत 13 मोबाइल टीमों का गठन है। 10 हजार की जनसंख्या पर एक टीम तैनात है। स्लम एरिया, हाई रिस्क एरिया और शेल्टर होम में प्रवासी मजूदरों की स्वास्थ्य जांच कर रही है।
प्राइवेट लैब करेगी सैंपल कलेक्शन और जांच
गुरुग्राम की प्राइवेट लैब कोर डाइग्नोस्टिक से स्वास्थ्य विभाग ने टाइअप किया है। ये लैब जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए संदिग्ध रोगियों के लिए सैंपल इकट्ठे कर जांच के लिए लैब में भिजवाएगी। इसका फायदा यह होगा कि रिपोर्ट समय पर आएगी और दूसरा पीजीआई रोहतक लैब से लोड कम होगा। हरियाणा लैब एसो. के सचिव एवं कोर डाइग्नोस्टिक लैब हिसार शाखा इंचार्ज संयम वर्मा ने बताया कि हमारी लैब का स्वास्थ्य विभाग से टाइअप हुआ है। हिसार में सैंपल की कलेक्शन करके जांच के लिए भिजवाएंगे।
सैंपल लेने वाली चार टीमें
- टीम 1: मोबाइल वैन पर पैथोलॉजिस्ट डॉ. मनीष पचार और एलटी राकेश
- टीम 2: मोबाइल वैन पर दंत सर्जन डॉ. बंसीलाल, एलटी वेतव्रत
- टीम 3 : मोबाइल वैन पर ईएनटी सर्जन डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, एलटी रविंद्र
- टीम 4: क्वारेंटाइन स्टाफ, फ्लू क्लीनिक व आइसोलेशन वार्ड में ईएनटी सर्जन डॉ. विमल जैन और एलटी महेंद्र।
कोई जमात से आया है और अभी तक छिपा है तो करेंगे कार्रवाई : एसपी
नारनौंद| सोशल मीडिया पर किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन न करे। इस महामारी में सच्चे देशभक्त होकर देश के हित में कार्य करें। यह बात एसपी लोकेंद्र सिंह ने राजथल के नाके पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि जनता लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करे। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर है। जिस भी युवक ने सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट डाली, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर जमात से आया है और अभी तक छिपा हुआ है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नाकों पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को कहा गया है कि जो भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करता उसके खिलाफ करवाई करें। एसपी और डीएसपी जोगिंद्र राठी ने नाकों पर सेनेटाइजर भी बांटे।