कोरोना वायरस से लोग इतने भयभीत है कि गांव में बाहरी आदमी का प्रवेश ही बंद कर दिया। ग्रामीणों की और से गांव में प्रवेश का रास्ता बंद किया गया है। गांव के सरपंच रामफल दहिया ने बताया कि गांव के लोगों ने गांव के सभी रास्ते सील कर दिए हैं। गांव में इसके लिए सभी चौकीदारों की ड्यूटी लगा दी है कि वो गांव में किसी बाहरी आदमी का प्रवेश न होने दें। इसके अलावा गांव के लोग भी सिर्फ घास-फूस लेने के लिए ही जा सकते हैं।
गांव सौदापुर में डीएसपी संदीप कुमार ने गांव को दौरा किया और सभी दुकानदारों से अपील की वो सरकार द्वारा निर्धारित कानून की पालना करें। गांव सौदापुर में संदीप कुमार मौके पर आए और गांव में सभी दुकानदार नियमों का पालन करें। डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि सभी दुकानदारों को आदेश दिए गए कि वो कोरोना वायरस से बचाव के हर संभव प्रयास करें।
बापौली। जलालपुर प्रथम गांव के ग्रामीणों ने पीएम के आदेशो ंकी पालना करते हुए कोरोना वायरस को गंभीरता से लेकर गांव के मुख्य रास्तों को सील कर दिया है।